नई दिल्ली: रोहतास नगर से बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने रोहतास नगर के नत्थू चौक पर प्रदर्शन किया. पूर्व आप विधायक सरिता सिंह के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन में स्थानीय आप नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र महाजन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की.
सरिता सिंह ने कहा कि 28 मई को इलाके के एक कारोबारी ने जितेंद्र महाजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. कारोबारी ने आरोप लगाया है कि जितेंद्र महाजन ने उनसे दो करोड़ की रंगदारी वसूलने की कोशिश की, उन्हें न केवल धमकी दी बल्कि गोलिया भी चलवाई गई. उन्होंने आरोप लगाया कि जितेंद्र महाजन क्षेत्र के लोगों के साथ तरह-तरह की धमकी देकर उनसे उगाही का प्रयास करते हैं.
सरिता सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोग भाजपा विधायक की हरकतों से परेशान है. दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर दिया है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि वह पीड़ित के साथ है. जब तक जितेंद्र महाजन को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक आम आदमी पार्टी उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर इसी तरीके से प्रदर्शन करती रहेगी.
बता दें, इलाके के एक दवा कारोबारी की शिकायत पर जितेंद्र महाजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. हालांकि इस मामले में जितेंद्र महाजन ने भी दवा कारोबारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. जितेंद्र महाजन का आरोप है कि दवा कारोबारी ने उन्हें गलत दवा दी है, जिससे उनकी पिता की जान चली गई.
ये भी पढ़ें : जहांगीरपुरीः झुग्गियों में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद