ETV Bharat / state

गाजियाबाद में एकतरफा प्यार में अंधे आशिक ने दो बच्चों की मां पर चलाई गोली - आशिक ने दो बच्चों की मां पर गोली चला दी

गाजियाबाद में एक महिला पर गोली चलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एकतरफा प्यार में अंधे आशिक ने उस पर गोली चलाई. गोली लगने की वजह से वह बुरी तरह से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पाताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Etv Bharatd
Etv Bharatd
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 9:38 PM IST

एकतरफा प्यार में आशिक ने दो बच्चों की मां पर चलाई गोली

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एकतरफा प्यार में अंधे आशिक ने दो बच्चों की मां पर गोली चला दी, जिसके बाद महिला बुरी तरह से घायल हुई है. महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां से उन्हें बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल अवस्था में ही महिला का बयान वायरल हुआ है. वीडियो में वह पूरी दास्तान बता रही है कि कैसे महिला के पीछे एक युवक हाथ धोकर पड़ा हुआ था. इस घटना से जुड़ा हुआ एक सीसीटीवी भी सामने आया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है

सनकी आशिक ने महिला को भेजी थी हथियार की फोटो: मामला गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र का है, जहां पर मंगलवार शाम 32 वर्षीय महिला को गोली मार दी गई. इसके बाद शोर मच गया. आरोपी का नाम शादाब है, जो मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसने कैमरे पर बयान भी दिया. महिला ने बताया कि शादाब मिर्जापुर का रहने वाला है और पिछले लंबे समय से वह महिला के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ था. महिला शादीशुदा है और उनके दो बच्चे भी हैं. वह पूर्व में शादियों में कैटरिंग का काम करती थी, जहां शादाब से उसकी पहली मुलाकात हुई थी.

वह महिला को होटल में भी बुलाता था और कहता था कि वह अब उसके साथ जिंदगी बिताएगा. जब महिला ने इनकार किया तब शादाब ने सनकी आशिक की तरह उसे हथियार का फोटो भेजा और धमकी दे डाली कि वह उसे मौत के घाट उतार देगा. जब महिला इतने पर भी नहीं मानी तो उसने मंगलवार शाम उसपर गोली चला दी.

इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, विदेश मंत्रालय के अफसर की कार से उड़ाए कीमती सामान

पुलिस की कई टीमें शादाब की कर रही तलाश: मामले में एसीपी अंशु जैन का कहना है कि शादाब की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस ने शादाब का फोटो तमाम जगह सर्कुलेट कर दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द शादाब की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Delhi Blackmail Case: इंस्टाग्राम पर लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला युवक पंजाब से गिरफ्तार

एकतरफा प्यार में आशिक ने दो बच्चों की मां पर चलाई गोली

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एकतरफा प्यार में अंधे आशिक ने दो बच्चों की मां पर गोली चला दी, जिसके बाद महिला बुरी तरह से घायल हुई है. महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां से उन्हें बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल अवस्था में ही महिला का बयान वायरल हुआ है. वीडियो में वह पूरी दास्तान बता रही है कि कैसे महिला के पीछे एक युवक हाथ धोकर पड़ा हुआ था. इस घटना से जुड़ा हुआ एक सीसीटीवी भी सामने आया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है

सनकी आशिक ने महिला को भेजी थी हथियार की फोटो: मामला गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र का है, जहां पर मंगलवार शाम 32 वर्षीय महिला को गोली मार दी गई. इसके बाद शोर मच गया. आरोपी का नाम शादाब है, जो मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसने कैमरे पर बयान भी दिया. महिला ने बताया कि शादाब मिर्जापुर का रहने वाला है और पिछले लंबे समय से वह महिला के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ था. महिला शादीशुदा है और उनके दो बच्चे भी हैं. वह पूर्व में शादियों में कैटरिंग का काम करती थी, जहां शादाब से उसकी पहली मुलाकात हुई थी.

वह महिला को होटल में भी बुलाता था और कहता था कि वह अब उसके साथ जिंदगी बिताएगा. जब महिला ने इनकार किया तब शादाब ने सनकी आशिक की तरह उसे हथियार का फोटो भेजा और धमकी दे डाली कि वह उसे मौत के घाट उतार देगा. जब महिला इतने पर भी नहीं मानी तो उसने मंगलवार शाम उसपर गोली चला दी.

इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, विदेश मंत्रालय के अफसर की कार से उड़ाए कीमती सामान

पुलिस की कई टीमें शादाब की कर रही तलाश: मामले में एसीपी अंशु जैन का कहना है कि शादाब की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस ने शादाब का फोटो तमाम जगह सर्कुलेट कर दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द शादाब की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Delhi Blackmail Case: इंस्टाग्राम पर लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला युवक पंजाब से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.