ETV Bharat / state

गाजियाबादः बंद पड़ी कपड़ा मिल की दीवार गिरने से मजदूर की दबकर मौत

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 9:01 PM IST

गाजियाबाद जिले के मोदीनगर इलाके में बंद पड़ी कपड़ा मिल की दीवार गिर जाने से उसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान राहुल के तौर पर हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है,

Etv Bharat
Etv Bharat
मृतक के परिजन ने दी मामले की जानकारी

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के मोदीनगर में बंद पड़ी कपड़ा मिल की जर्जर दीवार गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक शख्स की पहचान वहां पर काम कर रहे मजदूर के रूप में हुई है. आरोप है कि लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है. घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है, जहां बंद पड़ी कपड़ा मिल की जर्जर दीवार के नीचे दब जाने की वजह से राहुल नाम के मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई, जिसमें राहुल दब गया था. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही से हादसा हुआ. यहां पर कुछ और निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान दीवार गिर गई. हालांकि, परिजन यह सवाल भी पूछ रहे हैं कि बंद पड़ी कपड़ा मिल में आखिरकार ऐसा कौन सा निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके लिए बकायदा ठेकेदार के जरिए मजदूर को बुलाया गया था.

ये भी पढ़ेंः Delhi Mayor Election: AAP उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली

लापरवाही की होगी जांचः बताया जा रहा है कि कपड़ा मिल में ठेके पर कुछ रिपेयरिंग और निर्माण का कार्य चल रहा था, जिसमें राहुल नाम का मजदूर भी काम कर रहा था. इस दौरान सेफ्टी के जो इंतजाम होने चाहिए थे, वह नहीं किए गए. दीवार के नीचे से ईंट हटाई जा रही थी और जर्जर दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. हालांकि, हादसे में किसी और को कोई चोट नहीं लगी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और लापरवाह व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ंः जाना था पटना, इंडिगो ने यात्री को उदयपुर भेजा, जांच के आदेश

मृतक के परिजन ने दी मामले की जानकारी

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के मोदीनगर में बंद पड़ी कपड़ा मिल की जर्जर दीवार गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक शख्स की पहचान वहां पर काम कर रहे मजदूर के रूप में हुई है. आरोप है कि लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है. घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है, जहां बंद पड़ी कपड़ा मिल की जर्जर दीवार के नीचे दब जाने की वजह से राहुल नाम के मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई, जिसमें राहुल दब गया था. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही से हादसा हुआ. यहां पर कुछ और निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान दीवार गिर गई. हालांकि, परिजन यह सवाल भी पूछ रहे हैं कि बंद पड़ी कपड़ा मिल में आखिरकार ऐसा कौन सा निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके लिए बकायदा ठेकेदार के जरिए मजदूर को बुलाया गया था.

ये भी पढ़ेंः Delhi Mayor Election: AAP उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली

लापरवाही की होगी जांचः बताया जा रहा है कि कपड़ा मिल में ठेके पर कुछ रिपेयरिंग और निर्माण का कार्य चल रहा था, जिसमें राहुल नाम का मजदूर भी काम कर रहा था. इस दौरान सेफ्टी के जो इंतजाम होने चाहिए थे, वह नहीं किए गए. दीवार के नीचे से ईंट हटाई जा रही थी और जर्जर दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. हालांकि, हादसे में किसी और को कोई चोट नहीं लगी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और लापरवाह व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ंः जाना था पटना, इंडिगो ने यात्री को उदयपुर भेजा, जांच के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.