नई दिल्ली: शाहदरा की फ्रेंड्स कॉलोनी में नल बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में कई मज़दूर फंसे हुए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग पर काबू करने में जुटी है. घटना में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
शाहदरा, झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया की फ्रेंडस कॉलोनी की फैक्ट्री में आग करीब 10:00 बजे लगी है. घटना के वक्त फैक्ट्री में दर्जनों मजदूर काम कर रहे थे. अचानक आग लगने से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. कई मजदूर तो निकल कर भाग गए. लेकिन कुछ मजदूर अभी भी फैक्ट्री में फंसे हैं.
दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग को काबू करने में जुटी है. तीन मंजिला फैक्ट्री में दमकलकर्मीं सीढ़ियों का सहारा लेकर आग को काबू करने में जुटे हैं.
इस भयानक आग में 3 मजदूरों की मौत हो गई है और 3 लोगों को अभी तक बाहर निकाला जा चुका है. जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.