ETV Bharat / state

Ghaziabad Landfill Site: गाजियाबाद में डंप हो रहा दिल्ली का कूड़ा, महापौर ने पकड़े MCD के 9 ट्रक - Ghaziabad Mayor Sunita Dayal

दिल्ली के कूड़े को गाजियाबाद में डंप करते नौ ट्रकों को पकड़ा गया है. गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल के मुताबिक जब वह गार्बेज फैक्ट्री का निरीक्षण कर लौट रही थी, तब उन्हें ये ट्रक रास्ते में दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि गार्बेज फैक्ट्री के संचालनकर्ता पर कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 12:50 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 2:23 PM IST

गाजियाबाद महापौर सुनीता दयाल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल ने दिल्ली का सैकड़ों टन कूड़ा गाजियाबाद की मोरटा में डंप करते हुए ट्रकों को पकड़ा है. महापौर सुनीता दयाल ने शुक्रवार को एमसीडी के नौ ट्रकों को कूड़ा डंप करते हुए पकड़ा. ट्रकों द्वारा कूड़ा दिल्ली से लाकर गाजियाबाद स्थित डंपिंग ग्राउंड में डंप किया जा रहा था. मौके पर मौजूद महापौर ने तीन ट्रकों को नंदराम थाने और छह ट्रकों को पाइपलाइन पुलिस चौकी पर जब्त कराया.

MCD के ट्रक का गाजियाबाद में होने का लोकेशन
MCD के ट्रक का गाजियाबाद में होने का लोकेशन

महापौर सुनीता दयाल के मुताबिक जब वह गार्बेज फैक्ट्री का निरीक्षण कर लौट रही थीं, तब उन्हें रास्ते में कूड़े के कई ट्रक आते दिखाई दिए. जब ट्रक ड्राइवरों से पूछताछ की गई कि कूड़ा लेकर कहां जा रहे हैं तो उनके द्वारा बताया गया कि कूड़े को मोरटा पर डालने जा रहे हैं. ड्राइवरों द्वारा बताया गया कि रात में भी कूड़े को ट्रकों में भरकर लाकर डंप किया जाता है. इसके बाद महापौर को पाइपलाइन चौकी के पास एमसीडी के छह ट्रक मिले.

महापौर का कहना है कि गार्बेज फैक्ट्री का संचालन करने वाली कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी. साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा और जो कूड़ा दिल्ली से लाकर गाजियाबाद में डाला गया है उसे वापस भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि कूड़ा निस्तारण करने वाली कंपनी ने लापरवाही बरती है. अगर कंपनी द्वारा रोज कूड़ा निस्तारण किया जाता तो 80 से 90% प्रतिदिन निकलने वाला कूड़ा निस्तारित हो पाता, जोकि नहीं हुआ.

MCD के ट्रक का गाजियाबाद में होने का लोकेशन
MCD के ट्रक का गाजियाबाद में होने का लोकेशन

ये भी पढ़ेंः गाजीपुर लैंडफिल साइट: जमा कूड़े के पहाड़ को कम करने की क्या है प्लानिंग ?

महापौर सुनीता दयाल ने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर कूड़ा निस्तारण करने वाली कंपनी के साथ मिलीभगत होने आरोप लगाया है. महापौर का कहना है कि जब उन्होंने ट्रकों को दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में डालते हुए रंगे हाथों पकड़ा तो गाजियाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसे क्यों नहीं पकड़ सके. महापौर का कहना है कि अवैध रूप से आधे से ज्यादा गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड का कूड़ा गाजियाबाद में ट्रांसफर किया गया है. कई महीनों से यह काम चल रहा है. इसमें पूरा नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत है. गाजियाबाद में कूड़े का पहाड़ जो दिखाई दे रहा है, वे दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट से लाए गए कूड़े से बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Ghazipur Landfill Site: आग लगने की घटनाओं को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, दिए कई निर्देश

गाजियाबाद महापौर सुनीता दयाल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल ने दिल्ली का सैकड़ों टन कूड़ा गाजियाबाद की मोरटा में डंप करते हुए ट्रकों को पकड़ा है. महापौर सुनीता दयाल ने शुक्रवार को एमसीडी के नौ ट्रकों को कूड़ा डंप करते हुए पकड़ा. ट्रकों द्वारा कूड़ा दिल्ली से लाकर गाजियाबाद स्थित डंपिंग ग्राउंड में डंप किया जा रहा था. मौके पर मौजूद महापौर ने तीन ट्रकों को नंदराम थाने और छह ट्रकों को पाइपलाइन पुलिस चौकी पर जब्त कराया.

MCD के ट्रक का गाजियाबाद में होने का लोकेशन
MCD के ट्रक का गाजियाबाद में होने का लोकेशन

महापौर सुनीता दयाल के मुताबिक जब वह गार्बेज फैक्ट्री का निरीक्षण कर लौट रही थीं, तब उन्हें रास्ते में कूड़े के कई ट्रक आते दिखाई दिए. जब ट्रक ड्राइवरों से पूछताछ की गई कि कूड़ा लेकर कहां जा रहे हैं तो उनके द्वारा बताया गया कि कूड़े को मोरटा पर डालने जा रहे हैं. ड्राइवरों द्वारा बताया गया कि रात में भी कूड़े को ट्रकों में भरकर लाकर डंप किया जाता है. इसके बाद महापौर को पाइपलाइन चौकी के पास एमसीडी के छह ट्रक मिले.

महापौर का कहना है कि गार्बेज फैक्ट्री का संचालन करने वाली कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी. साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा और जो कूड़ा दिल्ली से लाकर गाजियाबाद में डाला गया है उसे वापस भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि कूड़ा निस्तारण करने वाली कंपनी ने लापरवाही बरती है. अगर कंपनी द्वारा रोज कूड़ा निस्तारण किया जाता तो 80 से 90% प्रतिदिन निकलने वाला कूड़ा निस्तारित हो पाता, जोकि नहीं हुआ.

MCD के ट्रक का गाजियाबाद में होने का लोकेशन
MCD के ट्रक का गाजियाबाद में होने का लोकेशन

ये भी पढ़ेंः गाजीपुर लैंडफिल साइट: जमा कूड़े के पहाड़ को कम करने की क्या है प्लानिंग ?

महापौर सुनीता दयाल ने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर कूड़ा निस्तारण करने वाली कंपनी के साथ मिलीभगत होने आरोप लगाया है. महापौर का कहना है कि जब उन्होंने ट्रकों को दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में डालते हुए रंगे हाथों पकड़ा तो गाजियाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसे क्यों नहीं पकड़ सके. महापौर का कहना है कि अवैध रूप से आधे से ज्यादा गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड का कूड़ा गाजियाबाद में ट्रांसफर किया गया है. कई महीनों से यह काम चल रहा है. इसमें पूरा नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत है. गाजियाबाद में कूड़े का पहाड़ जो दिखाई दे रहा है, वे दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट से लाए गए कूड़े से बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Ghazipur Landfill Site: आग लगने की घटनाओं को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, दिए कई निर्देश

Last Updated : Jul 1, 2023, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.