नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कैला भट्टा में एक एक व्यक्ति ने यह सूचना दी कि उनकी 7 साल की भांजी लापता है. जिसके बाद थोड़ा ढूंढने पर बच्ची अपने छत पर बेहोशी की अवस्था में मिली. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस की छानबीन में इस बात का खुलासा हुआ कि 7 वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत की गई थी और जब बच्ची ने सच उजागर करने की बात कही तो उसका मुंह दबा दिया गया. बच्ची बेहोश हो गई. बाद में बच्ची को अस्पताल ने मृत घोषित कर दिया. मामला चौंकाने वाला है क्योंकि आरोपी कोई और नहीं बल्कि बच्ची का चचेरा मामा है. मामले में पुलिस में पांच संदेहास्पद लोगों को हिरासत में लिया जिसके बाद ये पूरा खुलासा हो पाया.
डीसीपी निपुण अग्रवाल के मुताबिक शुक्रवार देर रात्रि को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कैला भट्टा के एक व्यक्ति के द्वारा यह सूचना दी गई की उनकी 07 वर्षीय भांजी नहीं मिल रहीं है. हालांकि ढूंढने पर बच्ची अपने ननीहाल के छत पर बेहोश अवस्था में मिली. जब बच्ची को MMG अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा छानबीन के दौरान 05 संदिग्धों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि बच्ची के चचेरे मामा ने बच्ची को कुछ खिलाने-पिलाने के बहाने बगल वाले घर में बुलाया और कुछ अश्लील हरकत की. जिस पर बच्ची ने शोर मचाया तो आरोपी ने बच्ची का मुंह पर हाथ रख कर उसकी हत्या कर दी.
आरोपी मामा को हिरासत में लिया जा चुका है .पुलिस भौतिक और वैज्ञानिक साक्ष्यों को इकट्ठा करने में जुट गई है . मामला दर्अज कर लिया गया और आगे की जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।
आपको बता दें कि बच्ची अपने ननिहाल में रहने के लिए आई हुई थी .अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि आरोपी मामा के अलावा कुछ अन्य लोगों का तो इसमें कोई हाथ नहीं है.
ये भी पढ़ें : शराब पीने के दौरान हुआ दोस्तों में झगड़ा, मामूली विवाद में किया जानलेवा हमला
ये भी पढ़ें : सरेराह सड़क पर गुंडई, युवक को जमीन पर गिराकर लात घूंसों से पीटा