ETV Bharat / state

Crime in Noida: नोएडा मे शनिवार को 7 चोरी की घटनाएं दर्ज, पुलिस सीसीटीवी फुटेज से कर रही है जांच

नोएडा में शनिवार को 7 अलग-अलग चोरी के मामले दर्ज हुए हैं. पुलिस ने सारे मामलों में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मुकदमे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 14, 2023, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में शनिवार को अलग-अलग थानों में 7 चोरी की घटनाएं दर्ज की गई है. शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात होने का मामला सामने आया है. चोरों ने कंपनी, घर, मेट्रो स्टेशन, सोसाइटी और सड़क हर जगह पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सभी मामलों ने पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. नोएडा में हर दिन अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

फर्नीचर कंपनी से चोरी: फेज 3 थाने की पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-64 स्थित निर्वाण डिवाइन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एडमिन मैनेजर सुबोध चड्डा ने बताया कि उनकी कंपनी फर्नीचर और हैंडीक्रॉफ्ट का निर्माण करती है. कंपनी में अरबाज और खालिद कूड़ा उठाने का काम करते हैं. दोनों अपने ट्रैक्टर के माध्यम से कंपनी के अंदर से कूड़ा उठाते हैं. इसका इन्हें मासिक भुगतान भी किया जाता है. बीते दिनों दोनों ने कंपनी के अंदर से कूड़ा उठाया और जाते समय कंपनी के अंदर बनी पीतल का पैनल चोरी कर लिया जिसकी कीमत लाखों में है. जब पीतल के पैनल की आवश्यकता पड़ी तो इसके चोरी होने की जानकारी हुई. कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई तो अरबाज और खालिद पीतल के पैनल की चोरी करते और उसे ट्रैक्टर से ले जाते हुए दिखाई दिए.

ताला तोड़कर घर से चोरी: नोएडा सेक्टर-27 में बदमाशों ने एक घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे गहने और नगद समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. सेक्टर 20 थाना पुलिस में दी शिकायत में सतेंद्र कुमार ने बताया कि वह नोएडा प्राधिकरण से आवंटित आवास में बीते दो सालों से रह रहे हैं. 12 अक्टूबर को दोपहर एक बजे के करीब सतेंद्र ने घर के बाहर ताला लगाया और किसी काम से सूरजपुर चले गए. शाम छह बजे के करीब जब वह लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला और कुंडी टूटी हुई थी. शिकायतकर्ता जब अंदर गया तो पता चला कि आलमारी का लॉकर तोड़कर चोरों ने एक लाख दस हजार रुपये नगद, सोने के गहने समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए है. पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है.

कार समेत कई वाहनों की चोरी: नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरों ने कार और मोटरसाइकिल समेत अन्य वाहन चोरी कर लिए. सेक्टर 45 स्थित प्रतीक स्टाइल होम सोसाइटी के बाहर से अज्ञात चोरों ने नरेश नामक युवक की मोटरसाइकिल चोरी कर ली. सालारपुर खादर के पास से अज्ञात चोरों ने साहिल सैफी नामक युवक की मोटरसाइकिल चोरी कर ली.

थाना सेक्टर 49 में एक युवक ने टोयोटा यारिस कार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं आइथम टावर के पास से अज्ञात चोरों ने विशाल रोहिल्ला की मोटरसाइकिल चोरी कर ली. सभी मामलों में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कई पीड़ित ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में शुक्रवार को दर्ज हुई 5 मौतें, मामलों की पड़ताल में जुटी पुलिस

अधिवक्ता का मोबाइल चोरी: बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से एक अधिवक्ता का मोबाइल फोन अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. पीड़ित सम्राट कंग ने सेक्टर 39 थाने में मामले की शिकायत देते हुए बताया कि जब वह बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन में सवार हो रहे थे. उसी दौरान अज्ञात चोरों ने जेब से मोबाइल चोरी कर ली. ट्रेन के अंदर शिकायतकर्ता ने जब बात करने के लिए मोबाइल निकालना चाहा तो वह गायब मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Fake Compensation Case: नोएडा प्राधिकरण के कई अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में शनिवार को अलग-अलग थानों में 7 चोरी की घटनाएं दर्ज की गई है. शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात होने का मामला सामने आया है. चोरों ने कंपनी, घर, मेट्रो स्टेशन, सोसाइटी और सड़क हर जगह पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सभी मामलों ने पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. नोएडा में हर दिन अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

फर्नीचर कंपनी से चोरी: फेज 3 थाने की पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-64 स्थित निर्वाण डिवाइन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एडमिन मैनेजर सुबोध चड्डा ने बताया कि उनकी कंपनी फर्नीचर और हैंडीक्रॉफ्ट का निर्माण करती है. कंपनी में अरबाज और खालिद कूड़ा उठाने का काम करते हैं. दोनों अपने ट्रैक्टर के माध्यम से कंपनी के अंदर से कूड़ा उठाते हैं. इसका इन्हें मासिक भुगतान भी किया जाता है. बीते दिनों दोनों ने कंपनी के अंदर से कूड़ा उठाया और जाते समय कंपनी के अंदर बनी पीतल का पैनल चोरी कर लिया जिसकी कीमत लाखों में है. जब पीतल के पैनल की आवश्यकता पड़ी तो इसके चोरी होने की जानकारी हुई. कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई तो अरबाज और खालिद पीतल के पैनल की चोरी करते और उसे ट्रैक्टर से ले जाते हुए दिखाई दिए.

ताला तोड़कर घर से चोरी: नोएडा सेक्टर-27 में बदमाशों ने एक घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे गहने और नगद समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. सेक्टर 20 थाना पुलिस में दी शिकायत में सतेंद्र कुमार ने बताया कि वह नोएडा प्राधिकरण से आवंटित आवास में बीते दो सालों से रह रहे हैं. 12 अक्टूबर को दोपहर एक बजे के करीब सतेंद्र ने घर के बाहर ताला लगाया और किसी काम से सूरजपुर चले गए. शाम छह बजे के करीब जब वह लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला और कुंडी टूटी हुई थी. शिकायतकर्ता जब अंदर गया तो पता चला कि आलमारी का लॉकर तोड़कर चोरों ने एक लाख दस हजार रुपये नगद, सोने के गहने समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए है. पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है.

कार समेत कई वाहनों की चोरी: नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरों ने कार और मोटरसाइकिल समेत अन्य वाहन चोरी कर लिए. सेक्टर 45 स्थित प्रतीक स्टाइल होम सोसाइटी के बाहर से अज्ञात चोरों ने नरेश नामक युवक की मोटरसाइकिल चोरी कर ली. सालारपुर खादर के पास से अज्ञात चोरों ने साहिल सैफी नामक युवक की मोटरसाइकिल चोरी कर ली.

थाना सेक्टर 49 में एक युवक ने टोयोटा यारिस कार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं आइथम टावर के पास से अज्ञात चोरों ने विशाल रोहिल्ला की मोटरसाइकिल चोरी कर ली. सभी मामलों में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कई पीड़ित ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में शुक्रवार को दर्ज हुई 5 मौतें, मामलों की पड़ताल में जुटी पुलिस

अधिवक्ता का मोबाइल चोरी: बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से एक अधिवक्ता का मोबाइल फोन अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. पीड़ित सम्राट कंग ने सेक्टर 39 थाने में मामले की शिकायत देते हुए बताया कि जब वह बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन में सवार हो रहे थे. उसी दौरान अज्ञात चोरों ने जेब से मोबाइल चोरी कर ली. ट्रेन के अंदर शिकायतकर्ता ने जब बात करने के लिए मोबाइल निकालना चाहा तो वह गायब मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Fake Compensation Case: नोएडा प्राधिकरण के कई अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.