ETV Bharat / state

नोएडा की महिला डॉक्टर से मांगी 50 हजार रुपये की रंगदारी

नोएडा सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 51 में रहने वाली महिला डॉक्टर को ईमेल भेजकर अज्ञात बदमाश ने 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी है. आरोपी ने महिला को धमकी दी है कि अगर उसने पैसे नहीं दिए और पुलिस से शिकायत की तो उसकी हत्या कर दी जाएगी.

noida crime
ईमेल भेजकर मांगी 50 हजार रुपये की रंगदारी
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में एक जालसाज ने स्पैम ईमेल भेजकर महिला चिकित्सक को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी है. मेल के साथ जालसाज ने एक वीडियो क्लिप भी अटैच की है, जिसमें इंसान का गला काटते हुए दिखाया गया है. पैसे न मिलने पर आरोपी ने ऐसा ही अंजाम होने की धमकी दी.

महिला चिकित्सक के पति की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में मेल से अटैच वीडियो विदेश में किसी जगह का होने का बताया जा रहा है. सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 51 के एन श्रीवास्तव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी सेक्टर-62 स्थित एक अस्पताल में बतौर मेडिकल ऑफिसर अपनी सेवाएं दे रही हैं. 11 नवंबर को सुबह छह बजकर 44 मिनट पर महिला चिकित्सक की आइडी पर एक ईमेल आया, जिसमें उससे 10 बजे के पहले 50 हजार रुपये की मांग की गई थी. पैसे न मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.

ईमेल के साथ आरोपी ने एक वीडियो भी अटैच किया है, जिसमें एक व्यक्ति का गला कटता हुआ दिख रहा है. आरोपी ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. ईमेल आने के बाद से ही पीड़ित का पूरा परिवार दहशत में है. कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें : बलि देने के लिए महिला ने किया नवजात का अपहरण, गिरफ्तार होने पर सुनाई चौंकाने वाली कहानी

आइटी सेल भी इस मामले की जांच कर रही है. विभिन्न तरीके का झांसा देकर लिंक और एप डाउनलोड कराकर ठगी करने के मामले रोजाना सामने आते हैं, लेकिन इमेल पर वीडियो भेजकर रंगदारी मांगने का मामला नया है. मेल कहां से भेजा गया और किसने भेजा, आइटी सेल इसकी जांच में जुट गई है. कुछ अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है. जल्द ही मामले का खुलासा होने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: मदरसे में छठी क्लास की छात्रा से दो महीने तक रेप, प्रिंसिपल पर आरोप

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में एक जालसाज ने स्पैम ईमेल भेजकर महिला चिकित्सक को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी है. मेल के साथ जालसाज ने एक वीडियो क्लिप भी अटैच की है, जिसमें इंसान का गला काटते हुए दिखाया गया है. पैसे न मिलने पर आरोपी ने ऐसा ही अंजाम होने की धमकी दी.

महिला चिकित्सक के पति की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में मेल से अटैच वीडियो विदेश में किसी जगह का होने का बताया जा रहा है. सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 51 के एन श्रीवास्तव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी सेक्टर-62 स्थित एक अस्पताल में बतौर मेडिकल ऑफिसर अपनी सेवाएं दे रही हैं. 11 नवंबर को सुबह छह बजकर 44 मिनट पर महिला चिकित्सक की आइडी पर एक ईमेल आया, जिसमें उससे 10 बजे के पहले 50 हजार रुपये की मांग की गई थी. पैसे न मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.

ईमेल के साथ आरोपी ने एक वीडियो भी अटैच किया है, जिसमें एक व्यक्ति का गला कटता हुआ दिख रहा है. आरोपी ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. ईमेल आने के बाद से ही पीड़ित का पूरा परिवार दहशत में है. कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें : बलि देने के लिए महिला ने किया नवजात का अपहरण, गिरफ्तार होने पर सुनाई चौंकाने वाली कहानी

आइटी सेल भी इस मामले की जांच कर रही है. विभिन्न तरीके का झांसा देकर लिंक और एप डाउनलोड कराकर ठगी करने के मामले रोजाना सामने आते हैं, लेकिन इमेल पर वीडियो भेजकर रंगदारी मांगने का मामला नया है. मेल कहां से भेजा गया और किसने भेजा, आइटी सेल इसकी जांच में जुट गई है. कुछ अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है. जल्द ही मामले का खुलासा होने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: मदरसे में छठी क्लास की छात्रा से दो महीने तक रेप, प्रिंसिपल पर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.