ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल

गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में एक 50 हजार के इनामी बदमाश को मार गिराया. मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह बदमाश कुछ दिनों पहले हुई मोबाइल कारोबारी की हत्या में भी शामिल था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 6:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच में हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मारा गया. बदमाश का नाम मोनू उर्फ विशाल चौधरी है. आरोपी हत्या, लूट और डकैती जैसे मामलों में लगातार फरार चल रहा था. पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी. मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

मोबाइल व्यापारी की हत्या का भी आरोप: गाजियाबाद में कुछ दिन पहले मुरादनगर इलाके में मोबाइल कारोबारी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले का आरोपी मोनू उर्फ विशाल चौधरी मुरादनगर इलाके में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला और मुरादनगर के सुनसान इलाके में गंग नहर की तरफ भागने लगा. उसने पुलिस पर गोली भी चलाई. इसके बाद पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें मोनू को गोली लग गई और वह घायल हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गाजियाबाद की लूट के मामले में भी वह फरार चल रहा था. उस पर कई अन्य मुकदमे भी दर्ज थे.

इसे भी पढ़ें: कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोलियां, पुलिसकर्मी का पिस्टल लेकर फरार

दो पुलिसकर्मी घायल: पुलिस अब आरोपी के दूसरे साथियों की तलाश कर रही है. पुलिस को शक है कि गाजियाबाद में किसी और बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी आया था. बता दें, जब बदमाश ने गोली चलाई तो इसमें 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी बदमाश के सफाए के बाद अब गाजियाबाद में क्राइम की वारदातें कम हो पाएंगी.

इसे भी पढ़ें: Mother Son Attacked: गाजियाबाद में वीवीआईपी सोसाइटी में डॉक्टर के घर में घुसा बदमाश, किया मां बेटे पर हथोड़े से हमला

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच में हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मारा गया. बदमाश का नाम मोनू उर्फ विशाल चौधरी है. आरोपी हत्या, लूट और डकैती जैसे मामलों में लगातार फरार चल रहा था. पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी. मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

मोबाइल व्यापारी की हत्या का भी आरोप: गाजियाबाद में कुछ दिन पहले मुरादनगर इलाके में मोबाइल कारोबारी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले का आरोपी मोनू उर्फ विशाल चौधरी मुरादनगर इलाके में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला और मुरादनगर के सुनसान इलाके में गंग नहर की तरफ भागने लगा. उसने पुलिस पर गोली भी चलाई. इसके बाद पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें मोनू को गोली लग गई और वह घायल हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गाजियाबाद की लूट के मामले में भी वह फरार चल रहा था. उस पर कई अन्य मुकदमे भी दर्ज थे.

इसे भी पढ़ें: कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोलियां, पुलिसकर्मी का पिस्टल लेकर फरार

दो पुलिसकर्मी घायल: पुलिस अब आरोपी के दूसरे साथियों की तलाश कर रही है. पुलिस को शक है कि गाजियाबाद में किसी और बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी आया था. बता दें, जब बदमाश ने गोली चलाई तो इसमें 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी बदमाश के सफाए के बाद अब गाजियाबाद में क्राइम की वारदातें कम हो पाएंगी.

इसे भी पढ़ें: Mother Son Attacked: गाजियाबाद में वीवीआईपी सोसाइटी में डॉक्टर के घर में घुसा बदमाश, किया मां बेटे पर हथोड़े से हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.