नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में स्थित आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में एक विला का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. परिजनों का कहना है कि लगभग चालीस लाख रुपये नकद सहित कुल एक करोड़ रुपये की चोरी उसके घर से हुई है. घटना के बाद चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ लेकर भाग गए हैं. फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट ले लिए हैं.
नोएडा की सोसायटी के विला नंबर बी-438 में शशि भूषण परिवार के साथ रहते हैं. वह एक अखबार में फाइनेंस अधिकारी के पद पर हैं. परिवार के सदस्य धीरज ने बताया कि घटना को शुक्रवार दिन में लगभग दो बजे अंजाम दिया गया है. उस समय परिवार के कुछ सदस्य गांव गए थे और अन्य लोग अपने-अपने काम पर थे. चोरी के बारे में तब पता लगा जब घर में खराब वाशिंग मशीन सही करने के लिए वहा कर्माचारी पहुंचे, उन्होंने देखा कि घर के मुख्य गेट का लाक टूटा है और दरवाजा खुला पड़ा है. कर्मचारियों ने इसकी खबर शशि भूषण को काॅल करके दी.
शशि भूषण ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस जब घर पहुंची तो देखा कि कमरे के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. घर में रखी एक तिजोरी भी गायब है. शशि भूषण ने बताया ही हाल ही में मऊ में उन्होंने अपनी एक प्रापर्टी बेची थी. उसका लगभग चालीस लाख रुपया तिजोरी में ही रखा था. साथ ही तिजोरी में पचास से साठ लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी भी रखी थी. चोर तिजोरी तोड़ नहीं पाए थे. इस कारण उसे उठा कर ले गए. विला के बाहर एक गाड़ी का शीशा टूटा पड़ा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि तिजोरी को गाड़ी में रखते हुए शीशा टूटा होगा. उनका कहना है कि तिजोरी काफी वजनी थी. ऐसे में चार से पांच चोरों ने घटना को अंजाम दिया होगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार, सब इंस्पेक्टर से बदतमीजी का आरोप, देखें वीडियो
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पॉश सोसाइटी में दिनदहाड़े हुई चोरी ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं. पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद कानून व्यवस्था में काफी सुधार माना जा रहा था लेकिन दिनदहाड़े हुई करोड़ों की चोरी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. डीसीपी सेंट्रल जोन राम बदन सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना के बाद पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रही है. परिजनों के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप