दिल्ली/नोएडा: नोएडा में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यमुना नदी में गुरुवार को भगवान श्रीगणेश की मूर्ति विर्सजन करने गए चार भाई डूब गए. बताया जा रहा है कि दलदल में फंसने से ये हादसा हुआ है. चारों को दलदल से निकालकर चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते 15 साल के धीरज और 6 साल के कृष्णा की जान चली गई. जबकि उनके तीसरे भाई सचिन और मौसेरे भाई अभिषेक का इलाज चल रहा है. सचिन की हालत गंभीर बनी हुई है.
एससीपी 1 रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी गांव में रहने वाले धीरज अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक ई-रिक्शा और एक बाइक पर सवार होकर गणेश की मूर्ति को विसर्जित करने निकले थे. सभी लोग दिल्ली के मयूर विहार थाना क्षेत्र स्थित यमुना में मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंचे. तभी परिवार के चार बच्चे नहाने के लिए नदी में उतर गए. नदी के किनारे दलदल था. इसमें धंसकर चारों डूबने लगे. उनके साथ के लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. किसी तरह चारों को खींचकर बाहर निकाला गया. परिजनों ने सभी को चाइल्ड पीजीआई अस्पताल लाया. लेकिन यहां नीरज और कृष्ण को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि सचिन की हालत काफी चिंताजनक बताई गई है.
दो भाइयों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कृत्रिम तलाबों में किया गया भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन, भजन की धुन पर थिरके लोग
ये भी पढेंः दिल्ली के बवाना में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान नहर में डूबे पांच युवक