नई दिल्ली/ नोएडा: गाजियाबाद के बाद अब नोएडा जिला कारागार में भी बंद कैदियों में से 31 कैदी (31 prisoners found) एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. शासन के आदेश के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला अस्पताल के सीएमएस के निर्देशन में बनाई गई टीम ने ग्रेटर नोएडा के लुकसर जिला कारागार में करीब ढाई हजार से अधिक कैदियों की जांच की गई. इनमें 31 कैदियों में एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है. कैदियों में एचआईवी के संक्रमण मिलने के बाद से जेल प्रशासन और कैदियों में हड़कंप मच गया है.
2650 कैदियों की की गई थी स्कैनिंग : गौतमबुद्ध नगर जनपद के ग्रेटर नोएडा स्थित लुकसर जिला कारागार में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2650 कैदियों की एचआईवी स्कैनिंग की, इस स्कैनिंग में 31 कैदी ऐसे हैं जो एचआईवी पॉजिटिव हैं. स्वास्थ विभाग की ओर से निर्धारित दवा कैदियों को दी गई हैं. वही बताया जा रहा है कि सभी 31 कैदी स्वास्थ विभाग टीम की निगरानी में रखे गए हैं. कारागार में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन, कैदियों और जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली में पत्नी की गला रेतकर हत्या की फिर सोनीपत में जाकर लगा ली फांसी
जिला अस्पताल के सीएमएस का है कहना : जिला कारागार में क़ैदियों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के सीएमएस पवन कुमार ने बताया कि शासन के आदेश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला अस्पताल की टीम द्वारा जिला कारागार में कैदियों की स्कैनिंग करने गए थे। जहां 2650 कैदियों की स्कैनिंग की गई जिसमें से 31 एचआईवी पॉजिटिव आए हैं. सभी कैदियों का इलाज चल रहा है, समय-समय पर उनकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :-भारत की महिलाओं में बढ़ रहा है गर्भाशय निकलवाने का ट्रेंड