नई दिल्लीः राजधानी में कोरोना महामारी के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली में मास्क नहीं पहनने वाले 2013 लोगों के चालान किए गए. वहीं अभी तक कुल 602694 लोगों का नियमों का पालन नहीं करने के लिए चालान किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में कोविड गाइडलाइंस के उल्लंघन पर किये गए 2,275 चालान
इसके अलावा सड़क पर स्पिटिंग करने को लेकर 12 चालान किए गए. स्पिटिंग करने को लेकर अब तक कुल 3705 चालान दिल्ली पुलिस ने किए हैं. सोशल डिस्टेंस को लेकर 183 लोगों के चालान काटे गए. बता दें कि दिल्ली पुलिस अब तक 40886 लोगों के चालान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर कर चुकी है.
वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के अब तक 647296 चालान काटे जा चुके हैं. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने सोमवार को सड़कों पर 250 जरूरतमंदों को मास्क वितरण किया. पुलिस की तरफ से अब तक 442394 मास्क बांटे जा चुके हैं.