ETV Bharat / state

Accident in Ghaziabad: झुग्गियों में जा घुसी अनियंत्रित कार, दो व्यक्ति घायल - ghaziabad latest news

गाजियाबाद में एक कार अनियंत्रित होकर झुग्गियों में जा घुसी. हादसे में दो लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं कार में सवार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Uncontrolled car hit slum
Uncontrolled car hit slum
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 8:40 AM IST

गाजियाबाद में झुग्गियों में जा घुसी अनियंत्रित कार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सोमवार रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर झुग्गियों में जा घुसी. हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं. इस दौरान कार चालक के साथ एक और व्यक्ति भी उसके साथ मौजूद था. हादसे के बाद बाकी झुग्गिवासी इधर-उधर भागने लगे, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू किया. साथ ही गाड़ी को झुग्गी से निकालने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा.

दरअसल मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 का है. यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर झुग्गियों में जा घुसी, जिससे कई झुग्गियां क्षतिग्रस्त हो गई. काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को देर रात तक क्रेन की मदद से निकाला गया. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं कार चालक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया गया है और दोनों का मेडिकल कराया जा रहा है, जिससे यह पता चल सके की हादसे के वक्त कार में बैठे दोनों युवक नशे में थे या नहीं.

यह भी पढ़ें-Fire Broke Out in Slum: नोएडा में 30 झुग्गियों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

गनीमत रही कि हादसे के वक्त झुग्गी में रहने वाले लोग सोए हुए नहीं थे, नहीं तो हादसा और बड़ा हो सकता था. जगे रहने के कारण लोगों ने इधर उधर भागकर अपनी जान बचा ली. मामले की पड़ताल करने के लिए पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस को यह भी शक है कि कहीं दोनों युवक वीडियो बनाने के चक्कर में किसी तरह का स्टंट तो नहीं कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-डीटीसी बस ने स्कूटी सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, पत्नी की हुई मौत

गाजियाबाद में झुग्गियों में जा घुसी अनियंत्रित कार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सोमवार रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर झुग्गियों में जा घुसी. हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं. इस दौरान कार चालक के साथ एक और व्यक्ति भी उसके साथ मौजूद था. हादसे के बाद बाकी झुग्गिवासी इधर-उधर भागने लगे, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू किया. साथ ही गाड़ी को झुग्गी से निकालने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा.

दरअसल मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 का है. यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर झुग्गियों में जा घुसी, जिससे कई झुग्गियां क्षतिग्रस्त हो गई. काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को देर रात तक क्रेन की मदद से निकाला गया. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं कार चालक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया गया है और दोनों का मेडिकल कराया जा रहा है, जिससे यह पता चल सके की हादसे के वक्त कार में बैठे दोनों युवक नशे में थे या नहीं.

यह भी पढ़ें-Fire Broke Out in Slum: नोएडा में 30 झुग्गियों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

गनीमत रही कि हादसे के वक्त झुग्गी में रहने वाले लोग सोए हुए नहीं थे, नहीं तो हादसा और बड़ा हो सकता था. जगे रहने के कारण लोगों ने इधर उधर भागकर अपनी जान बचा ली. मामले की पड़ताल करने के लिए पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस को यह भी शक है कि कहीं दोनों युवक वीडियो बनाने के चक्कर में किसी तरह का स्टंट तो नहीं कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-डीटीसी बस ने स्कूटी सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, पत्नी की हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.