नई दिल्ली: दिल्ली में अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखकर दिल्ली पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है. एक तरफ जहां पूर्वी दिल्ली मयूर विहार थाना पुलिस की टीम ने स्टार सिटी मॉल के पास एक ऑटो से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया हैं. दूसरी तरफ अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए वेस्ट जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने मोती नगर के पॉश इलाके डीएलएफ कॉलोनी से एक गुप्त सूचना के आधार पर रेड मारकर एक दो नहीं बल्कि 29 जुआरी को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
दो ऑटो सवार गिरफ्तार: पुलिस ने चेकिंग के दौरान तस्करी करने वाले दो ऑटो सवार को गिरफ्तार कर लिया हैं. पूर्वी दिल्ली कि डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चिल्ला गांव निवासी रोहित और त्रिलोकपूरी निवासी कुमार के तौर पर हुई हैं. डीसीपी ने बताया कि मयूर विहार थाना में तैनात एसआई दिनेश, हेड कांस्टेबल अनुज और कांस्टेबल गौरव गश्त पर थे.
गश्त के दौरान एक ऑटो से शराब की अवैध आपूर्ति के संबंध में सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मयूर विहार स्थित स्टार सिटी मॉल के पास पहुंचे और वाहन चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान पेट्रोल पंप की तरफ से आए ऑटो की जांच की गई तो ऑटो से कुल सात कार्टन (कुल 12 बोतल रॉकफोर्ड क्लासिक, 24 हाफ बोतल रॉयल ग्रीन, 240 क्वार्टर व्हाइट एंड ब्लू) अवैध शराब बरामद हुआ. पूछताछ करने पर पकड़े गए ड्राइवर की पहचान रोहित के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने विदेशी महिलाओं से झपटमारी करने वाला बदमाश को दबोचा, 11 मामले सुलझे
5 लाख कैश बरामद: वेस्ट जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ की टीम ने पॉश इलाके से जुआ खेलने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 29 जुआरी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 5 लाख से अधिक कैश भी बरामद किया गया. जुआ खेलते 29 जुआरी गिरफ्तार किए गए. वेस्ट जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन सेल के एसीपी अरविंद कुमार को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि पॉश इलाके डीएलएफ में बड़ी संख्या में जुआरी जुआ खेल रहे हैं और इस दौरान लाखों रुपए दाव पर लगाए जा रहे हैं. इस जानकारी के मिलने के बाद स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया गया और टीम ने बुधवार देर रात रेड करके सभी जुआरी को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया. हर साल दिवाली से पहले जुआ खेलते काफी संख्या में जुआरी गिरफ्तार किए जाते हैं और उनसे लाखों रुपए कैश भी बरामद किया जाता है.
ये भी पढ़ें: NCR Crime: पुलिस की गिरफ्त में ठक-ठक गैंग के दो शातिर, चोरी के दर्जनों लैपटॉप समेत 1 बाइक बरामद