ETV Bharat / state

Noida crime: लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी गिरफ्तार, अब तक लाखों की कर चुके ठगी

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. दोनों लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. आरोपियों के खिलाफ दादरी थाना में पांच मामले दर्ज हैं. दोनों लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करते थे और अब तक लाखों की ठगी कर चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2023, 10:25 PM IST

मामले की जानकारी देते एडिशनल डीसीपी

दिल्ली /नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रुपए ऐंठने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी फर्जीवाड़ा कर कहीं भागने की फिराक में थे. दोनों आरोपियों को दादरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से चार फाइल और दो रजिस्टर सहित अन्य लोन के दस्तावेज बरामद हुए हैं. पीड़ित ब्रह्मदेव शर्मा सहित पांच अन्य पीड़ितों की शिकायत पर दादरी पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी.

लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी: शिकायतकर्ता ने बताया कि उनको लोन दिलाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है. बार-बार कहने के बाद भी उन्हें लोन नहीं दिलाया गया. आरोपियों ने लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए. पीड़ितों की शिकायत के आधार पर दादरी पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित ब्रह्मदेव सहित पांच अन्य पीड़ितों से लोन दिलाने के नाम पर आरोपियों ने धोखाधड़ी कर दो लाख रुपये ले लिए और फिर बार-बार कहने के बाद भी उनका लोन नहीं कराया. लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में दादरी पुलिस ने सोमवार को जिला बुलंदशहर के ग्राम दीधी निवासी सत्यवीर सिंह व गौतमबुद्ध नगर के थाना बादलपुर स्थित गांव धूम मानिकपुर निवासी विनीता रावल को दादरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में दहेज उत्पीड़न का मामला, महिलाओं ने पति समेत अन्य के खिलाफ दर्ज कराया केस

अलग-अलग योजना के नाम पर ठगी: एडीसीपी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के जालसाज हैं. ये दोनों भोलेभाले लोगों को भरोसा दिलाकर अपनी कंपनी जीएस इंटरप्राइजेज द्वारा आधार कार्ड पर लोन दिलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास व लोगों को जॉब दिलवाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे. दोनों आरोपी लोन के नाम पर 10% कमीशन लेते थे.

कमीशन की 5% राशि फाइल चार्ज के नाम पर शुरू में कैश, फोनपे, पेटीएम व बैंक खाते के माध्यम से लेते थे. आरोपियों ने लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा किया, जिसके बाद पीड़ितों ने दादरी पुलिस से शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और महिला सहित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने सलमान त्यागी गैंग के वांटेड क्रिमिनल को दबोचा, 18 सालों से पुलिस को दे रहा था चकमा

मामले की जानकारी देते एडिशनल डीसीपी

दिल्ली /नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रुपए ऐंठने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी फर्जीवाड़ा कर कहीं भागने की फिराक में थे. दोनों आरोपियों को दादरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से चार फाइल और दो रजिस्टर सहित अन्य लोन के दस्तावेज बरामद हुए हैं. पीड़ित ब्रह्मदेव शर्मा सहित पांच अन्य पीड़ितों की शिकायत पर दादरी पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी.

लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी: शिकायतकर्ता ने बताया कि उनको लोन दिलाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है. बार-बार कहने के बाद भी उन्हें लोन नहीं दिलाया गया. आरोपियों ने लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए. पीड़ितों की शिकायत के आधार पर दादरी पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित ब्रह्मदेव सहित पांच अन्य पीड़ितों से लोन दिलाने के नाम पर आरोपियों ने धोखाधड़ी कर दो लाख रुपये ले लिए और फिर बार-बार कहने के बाद भी उनका लोन नहीं कराया. लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में दादरी पुलिस ने सोमवार को जिला बुलंदशहर के ग्राम दीधी निवासी सत्यवीर सिंह व गौतमबुद्ध नगर के थाना बादलपुर स्थित गांव धूम मानिकपुर निवासी विनीता रावल को दादरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में दहेज उत्पीड़न का मामला, महिलाओं ने पति समेत अन्य के खिलाफ दर्ज कराया केस

अलग-अलग योजना के नाम पर ठगी: एडीसीपी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के जालसाज हैं. ये दोनों भोलेभाले लोगों को भरोसा दिलाकर अपनी कंपनी जीएस इंटरप्राइजेज द्वारा आधार कार्ड पर लोन दिलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास व लोगों को जॉब दिलवाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे. दोनों आरोपी लोन के नाम पर 10% कमीशन लेते थे.

कमीशन की 5% राशि फाइल चार्ज के नाम पर शुरू में कैश, फोनपे, पेटीएम व बैंक खाते के माध्यम से लेते थे. आरोपियों ने लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा किया, जिसके बाद पीड़ितों ने दादरी पुलिस से शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और महिला सहित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने सलमान त्यागी गैंग के वांटेड क्रिमिनल को दबोचा, 18 सालों से पुलिस को दे रहा था चकमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.