नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में 18 साल की लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्त ने उसे तीसरी मंजिल से धक्का देकर गिराया, जिससे उनकी बेटी की मौत हो गई है. मृतक लड़की अपने परिवार के साथ मधु विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिंसाधाम के पास रहती थी और उसके पिता कारोबार करते हैं.
पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि रविवार सुबह करीब 6 बजे मधु विहार पुलिस स्टेशन को एक लड़की के तीसरी मंजिल से कूदने की सूचना मिली. पुलिस की टीम ने जांच के लिए मौके पर क्राइम और एफएसएल की टीम को बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया. डीसीपी का कहना है कि शुरुआती जांच में पता है कि उसका एक लड़के से विवाद चल रहा था.
हालांकि, मृतक लड़की के परिजनों का आरोप है कि बेटी को तीसरी मंजिल से धक्का देकर गिराया गया है. लड़की के पिता ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे जब उठे तो पता चला कि उनकी बेटी छत पर टहलने गई है. उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो बेटी के साथ उसका दोस्त था. उन्होंने दोनों को पकड़ा तो दोस्त ने धक्का देकर बेटी को नीचे गिरा दिया.
यह भी पढ़ें-Woman Died: गाजियाबाद में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, 3 महीने पहले हुई थी शादी
लड़की के पिता ने यह भी बताया कि दोनों ने 11वीं की परीक्षा दी है. कुछ महीने पहले उसके दोस्त ने मेरी बेटी भगाकर देहरादून ले गया था, जिसके बाद मधु विहार और देहरादून थाना पुलिस की मदद से बेटी को बरामद किया गया था. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए मौत की वजह पता लगाने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-Girl Died In Ghaziabad: सोसाइटी में 17 वर्षीय लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस