नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में बच्चों के बीच खेल-खेल में एक 17 वर्षीय किशोर की जान (17 year old boy killed while playing) चली गई. हालांकि मामला हत्या का बताया जा रहा है. दरअसल दोस्तों के बीच एक खेल चल रहा था, जिसमें हारने वाले के सिर पर बोरी डालकर उसे थप्पड़ मारा जाता था. इसी खेल के बीच झगड़ा हो गया और पिटाई इतनी ज्यादा कर दी गई कि 17 साल के किशोर की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मंगलवार शाम हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर का है. पीड़ित किशोर यहीं का रहनेवाला था और उसका नाम केशव बताया जा रहा है. घटना मंगलवार रात हुई जब केशव अपने कुछ दोस्तों के साथ यहां पर खेल रहा था. खेल का नियम यह था कि एक दूसरे को चैलेंज देना होता था और चैलेंज में जो हारता था, उसके सिर पर बोरी डालकर उसे थप्पड़ मारने का खेल खेला जाता था. चैलेंज किसी भी तरह का हो सकता था. बस इसी खेल में केशव हार गया था और उसके सिर पर बोरी डाली गई और उसे मारा पीटा गया. इसी खेल के दौरान लड़कों में से एक लड़के ने केशव की गर्दन पर हमला कर दिया और कई घूंसे मारे, जिससे केशव को अस्पताल ले जाया गया. वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
आरोपी भी नाबालिग ही बताए जा रहे हैं. लेकिन पूरे मामले की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है कि वाकई आरोपी नाबालिग हैं या नहीं है. आरोप यह है कि केशव की हत्या बदला लेने के लिए की गई. इसी खेल में जब आरोपी लड़कों में से एक लड़के के सिर पर बोरी डालकर उसे थप्पड़ मारा गया था तो उसे अधिक चोट लग गई थी. उस लड़के की आंख पर चोट लग गई थी, जिसका बदला लेने के लिए केशव की हत्या की गई.
मामले में ट्विटर पर पुलिस ने जानकारी दी है. पुलिस ने बताया है कि मामले में थाना विजयनगर में अपराध को पंजीकृत कर लिया गया है और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में सीओ अंशु जैन का कहना है कि लड़के का गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ जांच तेज कर दी गई है.