ETV Bharat / state

15 साल की नाबालिग निकली 7 महीने की प्रेग्नेंट, अस्पताल ने बुलाई पुलिस, जानिए क्या है मामला? - 15 साल की नाबालिग लड़की की शादी और उसके गर्भवती

दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में एक नाबालिग के गर्भवती होने का मामला सामने आया है. इसके बाद अस्पताल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पूछताछ में पता चला कि लड़की की शादी 17 साल के नाबालिग लड़के से हुई है. काउंसलिंग और मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 31, 2023, 4:34 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में 15 साल की नाबालिग की शादी और उसके गर्भवती होने का मामला सामने आया है. पूर्वी दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने लड़की के पति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. लड़की की शादी 17 साल के नाबालिग लड़के से हुई है. दोनों ही परिवार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है.

पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से जानकारी मिली कि 15 साल की एक लड़की 7 महीने से गर्भवती है. सूचना मिलते ही महिला सब इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया. सब इंस्पेक्टर की पूछताछ पर पता चला कि नाबालिग लड़की की उम्र 15 वर्ष है. वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की रहने वाली है.

नाबालिग ने चचेरा भाई के साथ की शादी: नाबालिग ने अपना बयान दिया कि वह और उसका 17 वर्षीय चचेरा भाई एक दूसरे से प्यार करते थे. उन्होंने पिछले साल अगस्त में पश्चिम बंगाल में शादी कर ली थी और और सहमति से यौन संबंध बनाए, जिसके परिणामस्वरूप वह गर्भवती हो गई. इसके बाद 4-5 महीने पहले यानी जनवरी 2023 में वह अपने पति के साथ दिल्ली आईं और दिल्ली के वेस्ट जवाहर पार्क में किराए के मकान में रह रही हैं. वह सोमवार को नियमित जांच के लिए एलबीएस अस्पताल आई और नाबालिग होने के नाते डॉक्टर ने सखी केंद्र से किसी को बुलाया और बाद में पुलिस को सूचित किया.

इसे भी पढ़ें: Rape with Minor: दिल्ली की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, जांच में गर्भवती पाई गई

पति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज: पुलिस का कहना है कि काउंसलिंग और मेडिकल जांच के बाद आईपीसी की धारा 376 (2) (एन) और 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पीड़िता को एक स्टॉप सेंटर एलबीएस अस्पताल में रखा गया था और सीसीएल को पकड़कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया. किशोर न्याय बोर्ड ने आरोपी को शपथ पत्र पर रिहा कर दिया और उम्र सत्यापन के लिए सुनवाई की अगली तारीख तय की. आगे की जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें: Brutal murder in Delhi: साहिल को लेकर शाहबाद डेयरी में पुलिस ने सीन रीक्रिएट किया, चाकू पर असमंजस बरकरार

नई दिल्ली: दिल्ली में 15 साल की नाबालिग की शादी और उसके गर्भवती होने का मामला सामने आया है. पूर्वी दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने लड़की के पति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. लड़की की शादी 17 साल के नाबालिग लड़के से हुई है. दोनों ही परिवार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है.

पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से जानकारी मिली कि 15 साल की एक लड़की 7 महीने से गर्भवती है. सूचना मिलते ही महिला सब इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया. सब इंस्पेक्टर की पूछताछ पर पता चला कि नाबालिग लड़की की उम्र 15 वर्ष है. वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की रहने वाली है.

नाबालिग ने चचेरा भाई के साथ की शादी: नाबालिग ने अपना बयान दिया कि वह और उसका 17 वर्षीय चचेरा भाई एक दूसरे से प्यार करते थे. उन्होंने पिछले साल अगस्त में पश्चिम बंगाल में शादी कर ली थी और और सहमति से यौन संबंध बनाए, जिसके परिणामस्वरूप वह गर्भवती हो गई. इसके बाद 4-5 महीने पहले यानी जनवरी 2023 में वह अपने पति के साथ दिल्ली आईं और दिल्ली के वेस्ट जवाहर पार्क में किराए के मकान में रह रही हैं. वह सोमवार को नियमित जांच के लिए एलबीएस अस्पताल आई और नाबालिग होने के नाते डॉक्टर ने सखी केंद्र से किसी को बुलाया और बाद में पुलिस को सूचित किया.

इसे भी पढ़ें: Rape with Minor: दिल्ली की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, जांच में गर्भवती पाई गई

पति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज: पुलिस का कहना है कि काउंसलिंग और मेडिकल जांच के बाद आईपीसी की धारा 376 (2) (एन) और 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पीड़िता को एक स्टॉप सेंटर एलबीएस अस्पताल में रखा गया था और सीसीएल को पकड़कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया. किशोर न्याय बोर्ड ने आरोपी को शपथ पत्र पर रिहा कर दिया और उम्र सत्यापन के लिए सुनवाई की अगली तारीख तय की. आगे की जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें: Brutal murder in Delhi: साहिल को लेकर शाहबाद डेयरी में पुलिस ने सीन रीक्रिएट किया, चाकू पर असमंजस बरकरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.