ETV Bharat / state

Hindu Summit: ग्रेटर नोएडा में 14वां विराट हिंदुत्व महासम्मेलन, 2024 लोकसभा चुनाव के लिए एजेंडे पर हुई चर्चा - Former CM of Uttarakhand Tirath Singh Rawat

ग्रेटर नोएडा में 14वां विराट हिंदुत्व महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री, लोकसभा सांसद, विधायक और महामंडलेश्वर जगतगुरु समेत हजारों लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए नेताओं और धर्मगुरुओं ने लोगों को संबोधित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 6:09 PM IST

उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां और मंथन शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के लिए हिंदुत्व एक बड़ा एजेंडा रहा है, जिसमें वर्ष 2014 के चुनावों में हिंदीभाषी राज्यों में उनकी बदौलत ही भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिली थी. ऐसे में हिंदुत्व और विकास में से बीजेपी को किसी एक को रणनीति के रूप में अपनाने की चुनौती है. बीजेपी अपनी चुनावी प्रयोगशाला में विराट हिंदू सम्मेलन करके यह टेस्ट करना चाहती है कि हिंदुत्व को लेकर लोगों का क्या मिजाज और मूड है.

इसी कड़ी में 1 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा में 14वां विराट हिंदुत्व महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री, लोकसभा सांसद, विधायक और महामंडलेश्वर जगतगुरु समेत हजारों लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए नेताओं और धर्मगुरुओं ने लोगों को संबोधित किया. सनातन धर्म में जातियों का नाश करने और सनातन धर्म का अखंड निर्माण करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता 1008 जगतगुरु संतोष महाराज ने की, जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शामिल हुए.

विराट हिंदुत्व महासम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पहले लोग घबराते थे, कतराते थे, डरते थे और हिंदू का नाम लेना हिंदुत्व कहना लोगों ने बंद कर दिया था. लेकिन जब से मोदी आए हैं, लोग फिर से हिंदू कहने को गर्व महसूस करने लगे हैं. आज पूर्ण स्वाभिमान के रूप में हम खड़े हैं. यह परिवर्तन सिर्फ भारतवर्ष में ही नहीं आया पूरे विश्व में हिंदू की लहर दौड़ रही है. आज संस्कृत भाषा को सीखने के लिए विदेशों के लोग इस धरती पर आ रहे हैं. लोग हमारी संस्कृति के लिए भाग रहे हैं, दौड़ रहे हैं, यह परिवर्तन आया है. आज राम जन्मभूमि जिसके लिए हम लोगों ने 500 वर्षों से संघर्ष किया, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी के नेतृत्व में भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है जो 2024 तक पूरा हो जाएगा.

सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा ने 'मैं हिंदू हूं' इस हुंकार को लेकर नारा बुलंद किया और कहा कि सनातन धर्म की संस्कृति यही हिंदुत्व की भावना 140 करोड़ देशवासियों को जोड़ती है. आज हिंदुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति गर्व से कहता है कि 'मैं हिंदू हूं' और यह देश का सौभाग्य है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों त्रिपुरा में चुनाव हुए और मैं वहां का प्रभारी रहा. त्रिपुरा स्टेट बॉर्डर है और उससे कुछ दूरी पर बांग्लादेश है, लेकिन वहां पर 83% हिंदू है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल लापता

भारतीय जनता पार्टी में 2024 के चुनाव के एजेंडा को लेकर असमंजस बना हुआ है. बीजेपी को 2024 के चुनाव में हिंदुत्व और विकास में से किसी एक को रणनीति के रूप में अपनाने की चुनौती है. जिस प्रकार 2014 के चुनाव में हिंदी भाषी राज्यों में हिंदुत्व की बदौलत भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिली. उससे यह स्पष्ट है कि अब उसकी अनदेखी या उन्हें नाराज नहीं किया जा सकता. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की चुनावी सफलता के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है इसीलिए चुनावी प्रयोगशाला में विराट हिंदू सम्मेलन करके यह टेस्ट किया जा रहा है कि 2024 के चुनावों में भाजपा हिंदुत्व या विकास किस को मुद्दा बनाएं.

ये भी पढ़ेंः Gatiman Express: वंदे भारत के दौर में क्यों हो रही है गतिमान एक्सप्रेस की चर्चा, जानें इसके ट्रायल से जुड़ा रोचक किस्सा

उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां और मंथन शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के लिए हिंदुत्व एक बड़ा एजेंडा रहा है, जिसमें वर्ष 2014 के चुनावों में हिंदीभाषी राज्यों में उनकी बदौलत ही भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिली थी. ऐसे में हिंदुत्व और विकास में से बीजेपी को किसी एक को रणनीति के रूप में अपनाने की चुनौती है. बीजेपी अपनी चुनावी प्रयोगशाला में विराट हिंदू सम्मेलन करके यह टेस्ट करना चाहती है कि हिंदुत्व को लेकर लोगों का क्या मिजाज और मूड है.

इसी कड़ी में 1 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा में 14वां विराट हिंदुत्व महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री, लोकसभा सांसद, विधायक और महामंडलेश्वर जगतगुरु समेत हजारों लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए नेताओं और धर्मगुरुओं ने लोगों को संबोधित किया. सनातन धर्म में जातियों का नाश करने और सनातन धर्म का अखंड निर्माण करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता 1008 जगतगुरु संतोष महाराज ने की, जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शामिल हुए.

विराट हिंदुत्व महासम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पहले लोग घबराते थे, कतराते थे, डरते थे और हिंदू का नाम लेना हिंदुत्व कहना लोगों ने बंद कर दिया था. लेकिन जब से मोदी आए हैं, लोग फिर से हिंदू कहने को गर्व महसूस करने लगे हैं. आज पूर्ण स्वाभिमान के रूप में हम खड़े हैं. यह परिवर्तन सिर्फ भारतवर्ष में ही नहीं आया पूरे विश्व में हिंदू की लहर दौड़ रही है. आज संस्कृत भाषा को सीखने के लिए विदेशों के लोग इस धरती पर आ रहे हैं. लोग हमारी संस्कृति के लिए भाग रहे हैं, दौड़ रहे हैं, यह परिवर्तन आया है. आज राम जन्मभूमि जिसके लिए हम लोगों ने 500 वर्षों से संघर्ष किया, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी के नेतृत्व में भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है जो 2024 तक पूरा हो जाएगा.

सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा ने 'मैं हिंदू हूं' इस हुंकार को लेकर नारा बुलंद किया और कहा कि सनातन धर्म की संस्कृति यही हिंदुत्व की भावना 140 करोड़ देशवासियों को जोड़ती है. आज हिंदुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति गर्व से कहता है कि 'मैं हिंदू हूं' और यह देश का सौभाग्य है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों त्रिपुरा में चुनाव हुए और मैं वहां का प्रभारी रहा. त्रिपुरा स्टेट बॉर्डर है और उससे कुछ दूरी पर बांग्लादेश है, लेकिन वहां पर 83% हिंदू है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल लापता

भारतीय जनता पार्टी में 2024 के चुनाव के एजेंडा को लेकर असमंजस बना हुआ है. बीजेपी को 2024 के चुनाव में हिंदुत्व और विकास में से किसी एक को रणनीति के रूप में अपनाने की चुनौती है. जिस प्रकार 2014 के चुनाव में हिंदी भाषी राज्यों में हिंदुत्व की बदौलत भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिली. उससे यह स्पष्ट है कि अब उसकी अनदेखी या उन्हें नाराज नहीं किया जा सकता. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की चुनावी सफलता के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है इसीलिए चुनावी प्रयोगशाला में विराट हिंदू सम्मेलन करके यह टेस्ट किया जा रहा है कि 2024 के चुनावों में भाजपा हिंदुत्व या विकास किस को मुद्दा बनाएं.

ये भी पढ़ेंः Gatiman Express: वंदे भारत के दौर में क्यों हो रही है गतिमान एक्सप्रेस की चर्चा, जानें इसके ट्रायल से जुड़ा रोचक किस्सा

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.