नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर की तीनों तहसीलों में जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी के द्वारा की गई और जन सामान्य की शिकायतों व समस्याओं को सुना गया. दादरी तहसील में समाधान दिवस पर 82 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण करा दिया गया. वहीं सदर तहसील में अपर उप जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ जहां लोगों के द्वारा 4 शिकायतें दर्ज की गई. यहां पर लोगों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 58 शिकायतें दर्ज की गईं. इनमें से 3 शिकायतों का अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही निस्तारण किया गया
58 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज की गई जिनमें 3 शिकायतों का अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही निस्तारण किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, जनता की शिकायत एवं समस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रदेश सरकार व शासन गंभीर है. उन्होंने कहा, सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन निस्तारण दर्ज किया जा सके. इसके साथ ही समस्याओं के निस्तारण के समय शिकायतकर्ता को भी मौके पर उपस्थित रखें.
उन्होंने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग यूपी शासन द्वारा की जा रही है, इसीलिए सभी अधिकारियों के द्वारा दर्ज शिकायतों का निस्तारण गंभीरता के साथ कराया जाना चाहिए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जिन भूमियों पर अवैध कब्जे हैं, उनको तत्काल अवैध कब्जे से मुक्त कराने की कार्यवाही भी की जानी चाहिए. साथ ही सभी लेखपाल अपने अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करें यदि उनको लगता है कि किन्हीं दो पक्षों में भूमि को लेकर विवाद हो सकता है तो उसकी सूचना पुलिस व अपने उच्च अधिकारियों को दें, जिससे समय से पहले विवाद का निस्तारण कराया जा सके.
यह भी पढ़ें-Sports Festival: श्री अरबिंदो काॅलेज के एनसीवेब सेंटर ने किया खेल उत्सव का आयोजन
दादरी तहसील में समाधान दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी दादरी आलोक कुमार गुप्ता, एसीपी सार्थक सैंगर, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा दादरी तहसील परिसर का निरीक्षण किया गया और संबंधित पटलों पर राजस्व अभिलेख पत्रावली पंजिका आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों को मानकों के अनुरूप व्यवस्था को सुदृढ़ एवं लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया गया.
यह भी पढ़ें-Cleanliness Drive: दिल्ली के नवजीवन विहार में किया गया स्वच्छता समारोह का आयोजन