नई दिल्ली: नोएडा में एक बार फिर कोविड-19 महामारी ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे के भीतर जनपद में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है, जो दस दिन पहले 18 थी. अब इनमें से 32 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त 6 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है. जिसके साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से कोविड-19 महामारी के नियमों का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है.
इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए गौतमबुद्ध नगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि,बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं कि मास्क लगाना अनिवार्य है. जिला अस्पताल में ही हर रोज 200 से ज्यादा ऐसे लक्षण वाले मरीज आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने नए जिला अस्पताल के साथ सीएससी, भंगेल में भी कोरोना मरीजों के लिए वार्ड बनाया है. उन्होंने बताया कि अस्पतालों को कोरोना वेरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. हालांकि मरीजों की संख्या भले ही बढ़ी है, पर पैनिक होने जैसी कोई बात नहीं है. लोग कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करें, तो एक बार फिर मरीजों की संख्या शून्य पर आ जाएगी.
यह भी पढ़ें-नोएडा में सड़कों पर नहीं थूक पाएंगे गुटखा और खैनी, प्राधिकरण ने चलाया थू-थू अभियान
उधर गौतमबुद्ध नगर में स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विस अधिकारी अमित कुमार का कहना है कि, मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से मॉनिटरिंग और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं मरीजों की जांच की संख्या को बढ़ाकर 1,000 कर दिया गया है. वर्तमान में सरकारी अस्पतालों में करीब 500 संदिग्धों की जांच रोजाना की जा रही है. सभी कोरोना मरीजों की स्थिति फिलहाल ठीक है और इनमें से कोई भी गंभीर हालत में नहीं है. हर स्थिति से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है और विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें-नोएडा के एक्सपो मार्ट में हंगामा, वर्ल्ड स्टार्टअप मेगा कन्वेंशन में नहीं पहुंचे केंद्रीय मंत्री