नई दिल्ली/नोएडा: प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 11 नए थाना प्रभारी की तैनाती सोमवार देर रात की है. यह स्थानांतरण पुलिस कमिश्नरी में बनाए गए स्थापना बोर्ड के तहत किया गया है. कमिश्नरी में कुल 28 थानों में 11 थाना प्रभारी की तैनाती हुई है, वहीं अभी भी दो थाने खाली है. इसमें थाना सेक्टर 58 और थाना सूरजपुर है.
गौतमबुद्धनगर जिले में थाना प्रभारियों के सोमवार देर रात व्यापक स्तर पर तबादले किए गए हैं. मीडिया सेल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर अरविंद कुमार बिसरख, अवधेश प्रताप सिंह कोतवाली सेक्टर 63, अमरेश कुमार बादलपुर के कोतवाली प्रभारी बनाए गए हैं. महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक सरिता सिंह ईकोटेक 3, इंस्पेक्टर मुनेंद्र सिंह बीटा टू, देवेंद्र शंकर पांडे कासना, राघवेंद्र सिंह को रबूपुरा का प्रभार दिया गया है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस का खुलासा, डॉक्टर ने सरकारी अस्पतालों में रखा था अपना एजेंट
वहीं, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को कोतवाली सेक्टर 126, राम प्रकाश को कोतवाली सेक्टर 49, किरण राज को महिला थाना और सुनील कुमार को जारचा थाने का प्रभार दिया गया है. एक और लिस्ट आगामी दिनों में आने की बात कही जा रही है. इसमें चार से पांच थाने के प्रभारी बदलेंगे.
गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि जिन थानों पर नई तैनाती की गई है, उन थानों के थाना प्रभारी विधानसभा चुनाव और जनपद में समय पूर्ण होने के चलते उनका स्थानांतरण गैरजनपद पर किया गया है. उन रिक्त स्थानों को पूरा करने के लिए यह स्थानांतरण सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किया गया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी हाल में ढिलाई नहीं बर्दाश्त की जाएगी.
ये भी पढ़ें :आरोपी डॉक्टरों को लेकर मेडिकल सेंटर पहुंची दिल्ली पुलिस, मिले कई एक्सपायर मेडिसीन और उपकरण