नई दिल्ली: हौज काजी इलाके में बाइक से जा रहे एक युवक से सड़क किनारे खड़े शख्स को मामूली टक्कर लग गई. इस बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया. कुछ देर बाद यह शख्स जब दोबारा वहां बाइक पर लौटा तो बदमाशों ने चाकू मारकर उसे घायल कर दिया. घायल को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जबकि दो हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बाइक छूने को लेकर हुआ था झगड़ा
पूछताछ में उसने बताया कि वह हौज काजी चौक के रास्ते बाइक पर सवार होकर कस्तूरबा अस्पताल में अपने भतीजे से मिलने जा रहा था. यहां उसका भतीजा भर्ती है. रास्ते में उसकी बाइक सुहेल पापे वाले से छू गई. इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी होने लगी. कुछ देर बाद वह जब अस्पताल से वापस लौट रहा था तो उसी दौरान सुहेल और उसके साथियों ने उसके साथ झगड़ा किया. इसी दौरान उन्होंने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. आसपास मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस बुलाई जिससे उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अस्पताल से मिली एमएलसी और पीड़ित के बयान पर हौज काजी थाने में मामला दर्ज किया गया. इस घटना को लेकर छानबीन के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान शहजाद और कैफ़ अहमद के रूप में की गई है. उधर घायल अमीनुद्दीन को अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.