ETV Bharat / state

'जाति के बाहर विवाह करने की मिले आजादी', मार्च के दौरान बोले युवा

author img

By

Published : Aug 5, 2019, 3:05 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 11:50 PM IST

राजधानी दिल्ली के सेंट्रल पार्क के बीचों-बीच हाथों में मोमबत्ती लिए सैंकड़ों युवा भारत माता की जय के नारों के साथ लोगों ने एक साथ आवाज बुलंद करते हुए जातिवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए.

जाति विहीन समाज के लिए सेंट्रल पार्क में इकट्ठा हुए युवा, ETV BHARAT

नई दिल्ली: राजधानी के कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में रविवार को सैकड़ों युवाओं समेत लोगों ने जाति विहीन समाज की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला. यूथ फॉर इक्वलिटी संगठन के प्रेसिडेंट डॉक्टर कौशल ने मार्च का नेतृत्व करते हुए इस मुद्दे को लोगों के बीच पहुंचाने की बात कही.

Youth gathered in Central Park Delhi for casteless society
जाति विहीन समाज के लिए सेंट्रल पार्क में इकट्ठा हुए युवा, ETV BHARAT

बता दें कि सेंट्रल पार्क के बीचों-बीच हाथों में मोमबत्ती लिए, भारत माता की जय के नारों के साथ लोगों ने एक साथ आवाज बुलंद करते हुए जातिवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए.

'जातिवाद को खत्म करने के लिए सरकार लाए बिल'
इस दौरान यूथ फॉर इक्वलिटी के प्रेसिडेंट डॉक्टर कौशल ने कहा कि आज के समय में जातिवाद को लेकर तमाम मुद्दे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हमारी मांग है कि सरकार मिशन 2020 के अंतर्गत एक बिल पास करें, जिसमें जातिवाद के अंदर आने वाली तमाम पॉलिसीज को खत्म किया जाए, क्योंकि हर सेक्टर में जाति पूछी जाती है.

Youth gathered in Central Park Delhi for casteless society
जाति विहीन समाज के लिए सेंट्रल पार्क में इकट्ठा हुए युवा, ETV BHARAT

'आरक्षण के नहीं जाति के खिलाफ खड़े हैं हम'
वहीं आरक्षण खत्म के मुद्दे पर उनका साफ कहना था कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, आरक्षण मिलना चाहिए. जिनको इसकी जरूरत है और जो समाज में दी जा रही सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं. जबकि आरक्षण का जो लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, इससे समाज का नुकसान हो रहा है हम इसके खिलाफ हैं.

यूथ फॉर इक्वलिटी संगठन ने दिल्ली के सेंट्रल पार्क में किया मार्च

'जाति खत्म होने के पक्ष में युवा'
इस मार्च में शामिल हुए युवाओं का कहना था कि जाति विहीन समाज होना आज के समय में बेहद आवश्यक है, क्योंकि आज हम सब एक साथ पढ़ते हैं. एक साथ नौकरी करते हैं. ऐसे में जातिवाद का भेदभाव कहीं ना कहीं समाज को खोखला करता है. यह जाति शब्द समाज को दीमक की तरह अंदर से खाली करता है.

'जाति के बाहर विवाह करने की मिले आजादी'
जाति विहीन समाज की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे यूथ फॉर इक्वलिटी के प्रेसिडेंट का कहना था कि हम इंटर कास्ट मैरिज के पक्ष में हैं क्योंकि इसके कारण कई युवाओं की कई परिवारों की जान चली जाती है. इंटर कास्ट मैरिज को लेकर लड़का-लड़की का कत्ल कर दिया जाता है जो कहीं ना कहीं समाज को गलत संदेश देता है अगर जाति खत्म होगी तो समाज में जाति को लेकर भेदभाव भी खत्म होगा.

नई दिल्ली: राजधानी के कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में रविवार को सैकड़ों युवाओं समेत लोगों ने जाति विहीन समाज की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला. यूथ फॉर इक्वलिटी संगठन के प्रेसिडेंट डॉक्टर कौशल ने मार्च का नेतृत्व करते हुए इस मुद्दे को लोगों के बीच पहुंचाने की बात कही.

Youth gathered in Central Park Delhi for casteless society
जाति विहीन समाज के लिए सेंट्रल पार्क में इकट्ठा हुए युवा, ETV BHARAT

बता दें कि सेंट्रल पार्क के बीचों-बीच हाथों में मोमबत्ती लिए, भारत माता की जय के नारों के साथ लोगों ने एक साथ आवाज बुलंद करते हुए जातिवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए.

'जातिवाद को खत्म करने के लिए सरकार लाए बिल'
इस दौरान यूथ फॉर इक्वलिटी के प्रेसिडेंट डॉक्टर कौशल ने कहा कि आज के समय में जातिवाद को लेकर तमाम मुद्दे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हमारी मांग है कि सरकार मिशन 2020 के अंतर्गत एक बिल पास करें, जिसमें जातिवाद के अंदर आने वाली तमाम पॉलिसीज को खत्म किया जाए, क्योंकि हर सेक्टर में जाति पूछी जाती है.

Youth gathered in Central Park Delhi for casteless society
जाति विहीन समाज के लिए सेंट्रल पार्क में इकट्ठा हुए युवा, ETV BHARAT

'आरक्षण के नहीं जाति के खिलाफ खड़े हैं हम'
वहीं आरक्षण खत्म के मुद्दे पर उनका साफ कहना था कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, आरक्षण मिलना चाहिए. जिनको इसकी जरूरत है और जो समाज में दी जा रही सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं. जबकि आरक्षण का जो लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, इससे समाज का नुकसान हो रहा है हम इसके खिलाफ हैं.

यूथ फॉर इक्वलिटी संगठन ने दिल्ली के सेंट्रल पार्क में किया मार्च

'जाति खत्म होने के पक्ष में युवा'
इस मार्च में शामिल हुए युवाओं का कहना था कि जाति विहीन समाज होना आज के समय में बेहद आवश्यक है, क्योंकि आज हम सब एक साथ पढ़ते हैं. एक साथ नौकरी करते हैं. ऐसे में जातिवाद का भेदभाव कहीं ना कहीं समाज को खोखला करता है. यह जाति शब्द समाज को दीमक की तरह अंदर से खाली करता है.

'जाति के बाहर विवाह करने की मिले आजादी'
जाति विहीन समाज की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे यूथ फॉर इक्वलिटी के प्रेसिडेंट का कहना था कि हम इंटर कास्ट मैरिज के पक्ष में हैं क्योंकि इसके कारण कई युवाओं की कई परिवारों की जान चली जाती है. इंटर कास्ट मैरिज को लेकर लड़का-लड़की का कत्ल कर दिया जाता है जो कहीं ना कहीं समाज को गलत संदेश देता है अगर जाति खत्म होगी तो समाज में जाति को लेकर भेदभाव भी खत्म होगा.

Intro:दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आज तमाम युवाओं समेत लोगों ने जाति विहीन समाज की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला, यूथ फॉर इक्वलिटी संगठन के प्रेसिडेंट मार्च का नेतृत्व करते हुए लोगों के बीच इस मुद्दे को पहुंचाने की आवाज उठाई,

सेंट्रल पार्क के बीचो-बीच हाथों में मोमबत्ती लिए, भारत माता की जय के नारों के साथ लोगों ने एक साथ आवाज बुलंद करते हुए जातिवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए.


Body:जातिवाद को खत्म करने के लिए सरकार लेकर आए बिल
इस दौरान हमने यूथ फॉर इक्वलिटी के प्रेसिडेंट डॉक्टर कौशल से बात की उनका कहना था कि आज के समय में जातिवाद को लेकर तमाम मुद्दे लगातार बढ़ते जा रहे हैं और हमारी मांग है कि सरकार मिशन 2020 के अंतर्गत एक बिल पास करें जिसमें जातिवाद के अंदर आने वाली तमाम पॉलिसीज को खत्म किया जाए और हर सेक्टर में जहां जाति पूछी जाती है हर फॉर्म पर जाती अनिवार्य होती है उसे खत्म किया जाए.

आरक्षण के नहीं जाती के खिलाफ खड़े हैं हम
वही उनके जाति खत्म करने के और उनसे जुड़ी पॉलिसी को खत्म करने के मुद्दे पर हमने उनसे आरक्षण खत्म करने को लेकर सवाल किया तो उनका साफ तौर पर यह कहना था कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है आरक्षण मिलना चाहिए जिन लोगों को इनकी जरूरत है और जो समाज में दी जा रही सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें आरक्षण दिया जाना चाहिए लेकिन आरक्षण का जो लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और इसके कारण जो राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक बटोरने में लगी हुई है इससे समाज का नुकसान हो रहा है हम इसके खिलाफ है

जाति खत्म होने के पक्ष में युवा
कोई इस पर हमने आंदोलन में शामिल हुए युवाओं से भी बात की जिनका कहना था कि जाति विहीन समाज होना आज के समय में बेहद आवश्यक है क्योंकि आज हम सब एक साथ पढ़ते हैं एक साथ नौकरी करते हैं ऐसे में जातिवाद का भेदभाव कहीं ना कहीं समाज को खोखला करता है यह जाति शब्द समाज को दीमक की तरह अंदर से खाली करता है

जाति के बाहर विवाह करने की मिले आजादी
जाति विहीन समाज की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे यूथ फॉर इक्वलिटी के प्रेसिडेंट का कहना था कि हम इंटर कास्ट मैरिज के पक्ष में है क्योंकि इसके कारण कई युवाओं की कई परिवारों की जान चली जाती है इंटर कास्ट मैरिज को लेकर लड़का लड़की का कत्ल कर दिया जाता है जो कहीं ना कहीं समाज को गलत संदेश देता है अगर जाति खत्म होगी तो समाज में जाति को लेकर भेदभाव भी खत्म होगा


Conclusion:समाज को बांटती है जाति
इसके अलावा हाल ही में बीजेपी प्रेसिडेंट के बेटी के वायरल वीडियो को लेकर भी हमने सवाल किया जिस पर उनका कहना था क्योंकि बीजेपी विधायक की बेटी ने एक दूसरी जाति में जाकर शादी की तो उसकी खबर को पूरे समाज में दिखाया गया इस मुद्दे को जोरों शोरों से उठाया गया लेकिन ऐसे ही कई मुद्दे दूर-दराज के गांव में रोजाना होते हैं जहां इंटर कास्ट मैरिज के चलते एक परिवार को खत्म कर दिया जाता है लेकिन उसकी आवाज नहीं उठाई जाती वह मुद्दा कहीं दफन रहकर ही खत्म हो जाता है
Last Updated : Aug 5, 2019, 11:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.