नई दिल्ली: CAA, NRC और NPR के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं .इस बीच रविवार को राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट पर स्थानीय युवाओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया.
वहीं युवाओं ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि लाखो हस्ताक्षर सहित एक ज्ञापन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपेंगे और उनसे अनुरोध करेंगे कि वह इस कानून को फौरन वापस लें.
ये कानून संविधान के खिलाफ
कुंवर शहज़ाद ने कहा कि यह कानून संविधान के खिलाफ है. संविधान इस बात की इजाज़त नही देता है कि धर्म के आधार पर किसी के साथ भेद भाव करें.
ये हस्ताक्षर अभियान सभी धर्मों के लोगों को किया नाराज
सैय्यद इमाद ने कहा कि इस काले कानून के खिलाफ पूरे देश मे प्रदर्शन चल रहे है. एक अफ़रह तफरीह का माहौल पूरे देश में बना हुआ है. वहीं जामिया,अलीगढ़, जेएनयू और दूसरे विश्विद्यालयों में छात्रों का प्रदर्शन जारी है. लेकिन आज युवाओं ने हस्ताक्षर अभियान चला रहा है.ये सभी धर्मों जातियों के लोगों की इस कानून के प्रति नाराजगी है.
मेरी पहचान हिंदुस्तानी है
एक युवा ने कहा कि मेरी पहचान हिन्दुस्तानी है. इस हस्ताक्षर अभियान की जरूरत नहीं पड़ती तो ये कानून न लाया जाता.लेकिन इस काले कानून के खिलाफ हमे सड़कों पर उतरना पड़ता है.और जब तक ये वापस नहीं लिया गया.ये अभियान और आंदोलन जारी रहेगा