नई दिल्ली: जामा मस्जिद थाने की पुलिस को राम मनोहर लोहिया अस्पताल से सूचना मिली कि गोली लगने से घायल एक व्यक्ति राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती है. सूचना पाते ही जामा मस्जिद थाने के पुलिस अस्पताल पहुंची. घायल व्यक्ति की पहचान नफीस के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें:-बेअंत सिंह हत्या केस: लंबित मामलों की सूची देने की मांग पर HC में सुनवाई आज
बता दें कि घायल नफीस जामा मस्जिद के रकब गंज का रहने वाला है. पूछताछ में पीड़ित नफीस ने पुलिस को बताया कि चितली काबर चौक के पास एक अंडे वाले की दुकान पर दो कथित व्यक्तियों से झगड़ा हुआ था. झगड़ा शांत होने के बाद पीड़ित अपने घर की तरफ जा रहा था. तभी रास्ते में दो व्यक्ति आए और उसको रोका. पहले इन लोगों ने हवा में फायरिंग की और फिर उसके बाद पीड़ित के पैर पर दो बार गोली चलाकर हमला कर दिया.
घटनास्थल से चार खाली खोल और कारतूस बरामद
पुलिस ने पीड़ित के बयान पर इलाके में छानबीर शुरू कर दी है. जिसके बाद घटनास्थल से चार खाली खोल, एक कारतूस बरामद किया है. पीड़ित का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जंच में जुट गई है. आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.