नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की हिंसा के बाद गोकुलपुरी मार्केट में फिर से दुकानें बनने लगीं हैं. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सरकार की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली है. वक्फ बोर्ड की तरफ से दुकानें बनाई जा रही हैं.
घर चलाना हो रहा है मुश्किल
सरकार से अपील है कि वह भी पीड़ित दुकानदारों की मदद करें. गोकुलपुरी मार्केट में 60 दुकानों को हिंसा के दौरान जलाकर राख कर दिया गया था. राजधानी दिल्ली में हिंसा के बाद गोकलपुरी मार्केट में शांति बहाल होने लगी है. हिंसा में गोकलपुरी मार्केट में दंगाइयों ने उस इस मार्केट को पूरी तरह से जलाकर बर्बाद कर दिया था.
अब मार्केट में दुकानें फिर से बननी शरू हो गई है. यहां के लोगों की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सरकार की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है.