ETV Bharat / state

चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र: पुनर्मतदान में 8 प्रतिशत कम हुई वोटिंग - Polling Station No. 32

चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 32 पर पुनर्मतदान हुआ, लेकिन 12 मई के मुकाबले मतदान केंद्र पर काफी कम वोटर पहुंचे.

पुनर्मतदान में कम वोटिंग हुई
author img

By

Published : May 19, 2019, 11:58 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में12 मई को सातों सीटों पर चुनाव हो गया था, लेकिन पीठासीन अधिकारी के द्वारा उस दिन हुई चूक के कारण चुनाव आयोग ने चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 32 पर दोबारा मतदान का आदेश दिया.

पुनर्मतदान में कम वोटिंग हुई

दोबारा मतदान करवाना पड़ा
बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र का प्रसाइडिंग अधिकारी मॉक पोल के दौरान डाले गए वोट को मशीन से हटाना भूल गया था, जिसके कारण चुनाव आयोग को इस बूथ पर 655 वोटों के लिए दोबारा मतदान करवाना पड़ा.


हालांकि 12 मई के मुकाबले काफी कम मतदान देखने को मिला. 12 मई को इस मतदान केंद्र पर 200 पुरुष और 132 महिलाओं ने वोट किया था. जिसका मतदान प्रतिशत 50.69 रहा था, लेकिन 19 मई को यहां केवल 276 मतदाताओं ने वोट डाला और 42.14% मतदान रहा.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे
बता दें कि मतदान सुबह 7:00 बजे से चालू हो गया था, लेकिन11:00 बजे तक लगभग 70 लोगों ने वोट डाला. जबकि 11:00 बजे के बाद मतदान में थोड़ी वृद्धि देखने को मिली और शाम 6:00 बजे तक कुल 276 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.


बता दें कि यह दिल्ली का इकलौता मतदान केंद्र था, जहां दोबारा से मतदान कराया गया. मतदान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे.

नई दिल्ली: राजधानी में12 मई को सातों सीटों पर चुनाव हो गया था, लेकिन पीठासीन अधिकारी के द्वारा उस दिन हुई चूक के कारण चुनाव आयोग ने चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 32 पर दोबारा मतदान का आदेश दिया.

पुनर्मतदान में कम वोटिंग हुई

दोबारा मतदान करवाना पड़ा
बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र का प्रसाइडिंग अधिकारी मॉक पोल के दौरान डाले गए वोट को मशीन से हटाना भूल गया था, जिसके कारण चुनाव आयोग को इस बूथ पर 655 वोटों के लिए दोबारा मतदान करवाना पड़ा.


हालांकि 12 मई के मुकाबले काफी कम मतदान देखने को मिला. 12 मई को इस मतदान केंद्र पर 200 पुरुष और 132 महिलाओं ने वोट किया था. जिसका मतदान प्रतिशत 50.69 रहा था, लेकिन 19 मई को यहां केवल 276 मतदाताओं ने वोट डाला और 42.14% मतदान रहा.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे
बता दें कि मतदान सुबह 7:00 बजे से चालू हो गया था, लेकिन11:00 बजे तक लगभग 70 लोगों ने वोट डाला. जबकि 11:00 बजे के बाद मतदान में थोड़ी वृद्धि देखने को मिली और शाम 6:00 बजे तक कुल 276 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.


बता दें कि यह दिल्ली का इकलौता मतदान केंद्र था, जहां दोबारा से मतदान कराया गया. मतदान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे.

Intro:चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 32 पर आज पुनर्मतदान हुआ लेकिन 12 मई के मुकाबले मतदान केंद्र तक काफी कम वोटर पहुंचे. हालांकि सवेरे 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया था लेकिन मतदाता दोपहर के बाद ही मतदान करने के लिए पहुचते दिखाई दिया.


Body:दिल्ली में 12 मई को सातों सीटों पर चुनाव हो गया था लेकिन प्र साइडिंग अधिकारी के द्वारा उस दिन हुई चूक के कारण चुनाव आयोग ने चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 32 पर पुणे मतदान का आदेश दिया.

मतदान केंद्र का प्रसाइडिंग अधिकारी मॉक पोल के दौरान डाले गए वोट मशीन से हटाना भूल गया था जिसके कारण चुनाव आयोग को इस बूथ पर 655 वोटों के लिए दोबारा मतदान कर आना पड़ा.

हालांकि 12 मई के मुकाबले काफी कम मतदान देखने को मिला, 12 मई को इस मतदान केंद्र पर 200 पुरुष और 132 महिलाओं ने वोट किया था जिस का मतदान प्रतिशत 50.69 रहा था लेकिन 19 मई को यहां केवल 276 मतदाताओं ने वोट डाला और 42.14% मतदान रहा.

हालांकि मतदान सुबह 7:00 बजे से चालू हो गया था लेकिन 11:00 बजे तक लगभग 70 लोगों ने वोट डाला, जबकि 11:00 बजे के बाद मतदान में थोड़ी वृद्धि देखने को मिली और शाम 6:00 बजे तक कुल 276 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

हालांकि यह दिल्ली का इकलौता मतदान केंद्र था जहां दोबारा से मतदान कराया गया, मतदान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे.

मतदान के बीच मतदान केंद्र पर तपती दुपहरी में लगभग 3:00 बजे कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश अग्रवाल भी जायजा लेने पहुंचे थे.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.