ETV Bharat / state

गाजियाबाद में चुनाव प्रचार में उतरेंगे दिग्गज नेता, सीएम योगी का कार्यक्रम तय, अखिलेश भी कर सकते हैं रोड शो

author img

By

Published : May 4, 2023, 6:45 PM IST

गाजियाबाद में निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार से सभी मुख्य राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं का गाजियाबाद दौरा शुरू हो जाएगा. 5 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं सपा और कांग्रेस की तरफ से कई दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में शामिल होंगे.

Etv BharatD
Etv BharatD
गाजियाबाद में चुनाव प्रचार में उतरेंगे दिग्गज नेता

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में बुधवार को पहले चरण का नगर निकाय चुनाव समाप्त हो गया है. सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने पहले चरण के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर जनसभाएं और रैलियां की. पहले चरण का नगर निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद अब पार्टियों का फोकस दूसरे चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों पर है. शुक्रवार से सभी मुख्य राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं का गाजियाबाद दौरा शुरू हो जाएगा. अपने प्रत्याशियों को भारी जनसमर्थन दिलाने के लिए तमाम मुख्य राजनैतिक पार्टियां अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार रही हैं.

5 मई को जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी: फिलहाल गाजियाबाद में तमाम राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार ठंडा रहा. क्योंकि तमाम दिग्गज नेता पहले चरण के चुनाव प्रचार में मसरूफ रहे. शुक्रवार से गाजियाबाद में चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ेगा. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचेंगे और कवि नगर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. महानगर भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी के मुताबिक 6 मई को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अतिरिक्त चुनाव प्रचार में कई और बड़े चेहरे भी नजर आएंगे. जल्द कार्यक्रम की जानकारी साझा की जाएगी.

सपा के ये नेता करेंगे रोड शो: समाजवादी पार्टी के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष साजिद हुसैन का कहना है कि आजाद समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन क प्रत्याशी महापौर पद के लिए पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रहा है. गठबंधन प्रत्याशी के लिए तीनों पार्टियों की जिला इकाई मजबूती के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. आने वाले दिनों में महानगर में जयंत चौधरी, अखिलेश यादव और चंद्रशेखर आजाद का रोड शो या रैली होगी. सपा नेता डिंपल यादव जी चुनाव प्रचार में नजर आ सकती हैं. एक-दो दिन में डेट फाइनल हो जाएगी. इसके अतिरिक्त हमने कई बड़े नेताओं से गठबंधन प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए निवेदन किया है. गठबंधन प्रत्याशी के प्रचार में कई बड़े चेहरे आने वाले दिनों में दिखाई देंगे.

कांग्रेस के लिए प्रचार करने आ सकती हैं प्रियंका: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नसीम खान के मुताबिक कांग्रेस महापौर प्रत्याशी के लिए पार्टी के बड़े नेता लगातार गाजियाबाद पहुंच रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल और प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी गाजियाबाद पहुंचे थे और जनता के बीच जाकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की थी. आने वाले दिनों में कांग्रेस के कई बड़े नेता गाजियाबाद में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, कांग्रेस नेता पीएल पुनिया, उदित राज आदि नेता गाजियाबाद चुनाव प्रचार में उतरेंगे. हमने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी गाजियाबाद आने का निमंत्रण दिया है. हालांकि वह कर्नाटक चुनाव में व्यस्त हैं. अगर उनको समय मिलेगा तो गाजियाबाद जरुर आएंगी. आज शाम तक कार्यक्रम फाइनल हो जाएंगे.

बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जाटव के मुताबिक पूरी मजबूती के साथ पार्टी महापौर प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रही है. पार्टी के कई बड़े नेताओं को गाजियाबाद आने का निमंत्रण दिया गया है. कार्यक्रम तय होने के बाद सूचना दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में 9 और 10 मई को होगी ऑनलाइन पढ़ाई, 11 को मतदान के लिए DM ने घोषित की छुट्टी

गाजियाबाद में चुनाव प्रचार में उतरेंगे दिग्गज नेता

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में बुधवार को पहले चरण का नगर निकाय चुनाव समाप्त हो गया है. सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने पहले चरण के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर जनसभाएं और रैलियां की. पहले चरण का नगर निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद अब पार्टियों का फोकस दूसरे चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों पर है. शुक्रवार से सभी मुख्य राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं का गाजियाबाद दौरा शुरू हो जाएगा. अपने प्रत्याशियों को भारी जनसमर्थन दिलाने के लिए तमाम मुख्य राजनैतिक पार्टियां अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार रही हैं.

5 मई को जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी: फिलहाल गाजियाबाद में तमाम राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार ठंडा रहा. क्योंकि तमाम दिग्गज नेता पहले चरण के चुनाव प्रचार में मसरूफ रहे. शुक्रवार से गाजियाबाद में चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ेगा. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचेंगे और कवि नगर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. महानगर भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी के मुताबिक 6 मई को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अतिरिक्त चुनाव प्रचार में कई और बड़े चेहरे भी नजर आएंगे. जल्द कार्यक्रम की जानकारी साझा की जाएगी.

सपा के ये नेता करेंगे रोड शो: समाजवादी पार्टी के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष साजिद हुसैन का कहना है कि आजाद समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन क प्रत्याशी महापौर पद के लिए पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रहा है. गठबंधन प्रत्याशी के लिए तीनों पार्टियों की जिला इकाई मजबूती के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. आने वाले दिनों में महानगर में जयंत चौधरी, अखिलेश यादव और चंद्रशेखर आजाद का रोड शो या रैली होगी. सपा नेता डिंपल यादव जी चुनाव प्रचार में नजर आ सकती हैं. एक-दो दिन में डेट फाइनल हो जाएगी. इसके अतिरिक्त हमने कई बड़े नेताओं से गठबंधन प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए निवेदन किया है. गठबंधन प्रत्याशी के प्रचार में कई बड़े चेहरे आने वाले दिनों में दिखाई देंगे.

कांग्रेस के लिए प्रचार करने आ सकती हैं प्रियंका: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नसीम खान के मुताबिक कांग्रेस महापौर प्रत्याशी के लिए पार्टी के बड़े नेता लगातार गाजियाबाद पहुंच रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल और प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी गाजियाबाद पहुंचे थे और जनता के बीच जाकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की थी. आने वाले दिनों में कांग्रेस के कई बड़े नेता गाजियाबाद में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, कांग्रेस नेता पीएल पुनिया, उदित राज आदि नेता गाजियाबाद चुनाव प्रचार में उतरेंगे. हमने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी गाजियाबाद आने का निमंत्रण दिया है. हालांकि वह कर्नाटक चुनाव में व्यस्त हैं. अगर उनको समय मिलेगा तो गाजियाबाद जरुर आएंगी. आज शाम तक कार्यक्रम फाइनल हो जाएंगे.

बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जाटव के मुताबिक पूरी मजबूती के साथ पार्टी महापौर प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रही है. पार्टी के कई बड़े नेताओं को गाजियाबाद आने का निमंत्रण दिया गया है. कार्यक्रम तय होने के बाद सूचना दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में 9 और 10 मई को होगी ऑनलाइन पढ़ाई, 11 को मतदान के लिए DM ने घोषित की छुट्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.