नई दिल्ली: दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट की प्रीवेंटिव टीम ने दुबई से आ रहे दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 5 गोल्ड बिस्किट, हाई क्वालिटी ईरानी केसर के 575 पैकेट और विदेशी ब्रांड की 17,600 सिगरेट बरामद की गई हैं.
दोनों यात्रियों को ग्रीन चैनल क्रॉस करते समय धर दबोचा
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, कस्टम अधिकारियों को इनके बारे में पहले ही सूचना मिल चुकी थी. इसके बाद कस्टम अधिकारी दुबई से आई फ्लाइट के जेट ब्रिज से ही दोनों का पीछा कर रहे थे और फिर इन दोनों को ग्रीन चैनल क्रॉस करते समय धर दबोचा गया.
सिगरेट के पैकेट में छिपाए थे सोने के बिस्किट
जब दोनों की तलाशी ली गई तो एक के पास से सिगरेट के पैकेट में छिपाए हुए 5 गोल्ड बिस्किट बरामद हुए, जिसका वजन 583 ग्राम और कीमत 29 लाख 44 हजार रुपये है.
575 पैकेट ईरानी केसर और 17600 विदेशी सिगरेट बरामद
वहीं दूसरे यात्री की तलाशी में हाई क्वालिटी ईरानी केसर के 575 पैकेट बरामद हुए. इसका कुल वजन 14 किलो 375 ग्राम और कीमत 16 लाख 53 हजार रुपये है. वहीं इस यात्री के बैग से विदेशी ब्रांड की 17,600 सिगरेट भी बरामद हुई, जिसकी कीमत 3 लाख 52 हजार रुपये है.
ये भी पढ़ें:-नारायणा थाना पुलिस ने पकड़े दो स्नैचर, चोरी की 3 स्कूटी और 2 मोबाइल बरामद
कस्टम अधिकारियों ने दोनों यात्रियों को कस्टम एक्ट 1962 के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.