नई दिल्ली: पुलिस की मेट्रो यूनिट ने दो लापता नाबालिग लड़कियों को ढूंढ कर उन्हें सुरक्षित उनके माता-पिता के पास वापस पहुंचा दिया है. जिसके बाद परिवार वालों की जान में जान वापस आई.
दो लापता नाबालिगों लड़कियों का कराया मिलाप सफदरजंग और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना इलाके से लापता हुई थी लड़कियांडीसीपी जितेंद्र मणि के अनुसार, एसएचओ के.के.मिश्रा की देख-रेख में लेडी कॉन्स्टेबल मुकेश और कॉन्स्टेबल जगदीश की टीम सफदरजंग और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना इलाके से लापता हुई दो नाबालिग लड़कियों की तलाश में जुटी हुई थी. इसके लिए उन्होंने लोकल इंक्वायरी के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टॉप और चिल्ड्रन होम में दोनों लड़कियों की खोजबीन की. पुलिस टीम ने लगातार प्रयास के बाद टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर दोनों लापता लड़कियों को बरामद कर लिया.
57 दिनों में 40 लापता बच्चों को माता-पिता से मिलवाया
दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट "ऑपरेशन मिलाप" के तहत पिछले 57 दिनों में एक दिव्यांग सहित 40 लापता बच्चों को उनके माता-पिता तक पहुंचा चुकी है.