नई दिल्ली : द्वारका जिले में बदमाशों ने दिन-दहाड़े एक ऑफिस के गार्ड की बेरहमी से पिटाई कर ऑफिस के दरवाजे को तोड़ कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद वह फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटों के अंदर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान विजय एन्क्लेव, डाबड़ी के करण उर्फ भैंगा और महावीर एन्क्लेव के मोहित शुक्ला के रूप में हुई है.
डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार, करण अक्टूबर महीने में चोरी के एक मामले में बेल पर बाहर आया था. डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर 12 दिसंबर, रविवार के दिन महावीर एन्क्लेव के अयप्पा मंदिर के पास एक ऑफिस के गार्ड की बेरहमी से पिटाई कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
ये भी पढे़ं: दुस्साहसः छावला में वीडियो वायरल करने की धमकी दे पड़ोसी ने दाेबारा किया रेप
आखिरकार जांच में जुटी पुलिस को सूत्रों से उसके घर में छिपे होने की जानकारी मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने उसके घर पहुंच कर उसे दबोच लिया. उसके घर से पुलिस ने एक कंप्यूटर मॉनिटर बरामद किया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने करण उर्फ भैंगा को भी उसके घर से गिरफ्तार कर उसके पास से एक लैपटॉप और एक सीपीयू बरामद किया है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों उत्कर्ष उर्फ कुकी और रोहित के साथ मिल कर गार्ड की पिटाई और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि उन्हें नशे की लत है और उसी की पूर्ति के लिए वो लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. आरोपी करण ने ये भी खुलासा किया कि वारदात के दिन उसने उत्कर्ष के साथ मिलकर सेक्टर एक पेट्रोल पंप के पास एक राहगीर को लूटा था.
पुलिस इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट कर इसके साथियों की तलाश में लग गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप