नई दिल्ली/ गाजियाबाद: क्राइम ब्रांच ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जो ओडिशा से गांजा लाकर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया करते थे. दोनों गांजा तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 21 किलो गांजा भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी खलील ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने सातवीं क्लास तक पढ़ाई की है. बहरहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
आरोपी पहले नोएडा में गुड बेचने का काम करता था, लेकिन गुड़ बेचने में अच्छी कमाई नहीं थी. खलील कुछ गांजा बेचने वालों को जानता था. जल्द मोटी रकम कमाने के लिए उसने गांजा बेचने वालों से गांजा खरीदता और उसे फुटकर में बेचता. जिससे उसे अच्छी आमदनी होने लगी. अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए बिहार के रहने वाले सुमित से संपर्क किया. सुमित ने उसे उड़ीसा से गांजा दिलवाया. जिसे वह फुटकर में बेचता और मोटा मुनाफा कमाता था.
पूछताछ के दौरान दूसरे आरोपी सुमित राय ने पुलिस को बताया कि वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट का काम करता था. तीन महीने काम करने के बाद नौकरी छोड़ दी और फिर ओडिशा से सब्जी और फल खरीद कर रांची में बेचने लगा. इसी बीच उसका गांजा बेचने वालों से संपर्क हो गया और उसने उनसे गांजा लेकर नोएडा, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर से आने वाले तस्करों को गांजा बेचने लगा. मोटा मुनाफा कमाने के लिए सुमित ने कई बार दिल्ली एनसीआर में स्वयं आकर भी गांजा सप्लाई किया. सुमित करीब एक साल से ये काम कर रहा था. मोटा पैसा कमाने के लिए सुमित दिल्ली एनसीआर में गांजा बेचने के लिए आया था. जहां क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे घर दबोचा.
ये भी पढ़ें: Raid in Bar: पहाड़गंज स्थित बार में पुलिस ने की छापेमारी, सात बार डांसर और मालिक सहित पांच लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, सुमित और खलील ओडिशा से गांजा लेकर आए थे. इसी बीच पकड़े गए. थाना नन्दग्राम क्षेत्र के मेरठ रोड नन्दग्राम कट से दोनों को तस्करों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से ओडिशा क्षेत्र से तस्करी कर लाया गया 21 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनके साथ तस्करी करने वाले अन्य साथियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें: Murdered In Delhi: मंगोलपुरी में युवक की चाकू गोदकर हत्या, जानें वजह