ETV Bharat / state

Traffic Rules: रात में होता है जमकर उल्लंघन, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किए 978 चालान

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रात में चेकिंग अभियान के दौरान बीते 6 रातों में 978 गाड़ियों का चालान काटा है. यातायात पुलिस की टीमें एक रात में सात आठ पॉइंट पर चेकिंग अभियान चला रही है.

रात में होता है ट्रैफिक का जमकर उल्लंघन
रात में होता है ट्रैफिक का जमकर उल्लंघन
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 9:42 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए यातायात पुलिस ने रात में चेकिंग के लिए विशेष सघन अभियान चला रखा है. इस दौरान 22 जुलाई से लेकर 27 जुलाई के बीच ट्रैफिक पुलिस ने 978 चालान किए हैं. इसमें सबसे अधिक चालान ओवरलोडिंग के हुए हैं.

चेकिंग अभियान के दौरान पाया गया कि रात में ओवरलोडिंग के मामले सबसे अधिक पाए जाते हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर 159 चालान बिना हेलमेट बाइक चलाने का है. रात में खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर 58 चालान किए गए. यातायात पुलिस की ओर से चलाए जा रहे इस इंटीग्रेटेड नाइट चेकिंग ड्राइव के तहत दिल्ली पुलिस की टीम 48 पॉइंट पर रात को जांच कर रही है. इनमें मुकरबा चौक, भलस्वा, पंजाबी बाग, धौला कुआं, जखीरा और आश्रम चौक आदि शामिल है.

यातायात पुलिस एक रात में सात आठ पॉइंट पर चेकिंग चला रही है. जिस पॉइंट पर चेकिंग की जाती है उसके बारे में यातायात पुलिस को पहले से पता होता है कि वहां किस तरह का ट्रैफिक उल्लंघन किया जा रहा है. कुछ पॉइंट ऐसे हैं जहां रेड लाइट का उल्लंघन होता है, तो कुछ पॉइंट ऐसे भी हैं जहां पर गलत दिशा में ड्राइविंग की जाती है दरअसल, जहां पर सड़क पार करने वाले कट या यू टर्न दूर होता है वहां लोग उल्टी दिशा में गाड़ी चलाते हैं जिससे हादसे का खतरा रहता है.

इन मामलों में इतने लोगों का कटा चालान :

  1. ओवरलोडिंग- 370
  2. बिना हेलमेट- 159
  3. खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना- 58
  4. गाड़ी के माध्यम से धूल फैलाना- 46
  5. परमिट का उल्लंघन- 41
  6. हाई बीम- 40
  7. लाइसेंस बिना ड्राइविंग- 38
  8. विदाउट सीट बेल्ट- 33
  9. ट्रिपल राइडिंग- 27

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस जांच के दौरान बैरिकेड लगाकर वाहनों को रोकती है. अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पुलिस कंट्रोल रूम की भी सहायता ली जा रही है, ताकि जांच के दौरान कोई समस्या न आए. यातायात पुलिस यह भी सुनिश्चित करती है कि जांच टीम में शामिल सभी कर्मी चेंकिग के दौरान सुरक्षा उपकरणों से लैस रहें.

ये भी पढ़ें: Mukherjee Nagar: बिना फायर NOC वाले कोचिंग सेंटरों को बंद करने के फैसले से होगा नुकसान, जानें क्या कहते हैं छात्र

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए यातायात पुलिस ने रात में चेकिंग के लिए विशेष सघन अभियान चला रखा है. इस दौरान 22 जुलाई से लेकर 27 जुलाई के बीच ट्रैफिक पुलिस ने 978 चालान किए हैं. इसमें सबसे अधिक चालान ओवरलोडिंग के हुए हैं.

चेकिंग अभियान के दौरान पाया गया कि रात में ओवरलोडिंग के मामले सबसे अधिक पाए जाते हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर 159 चालान बिना हेलमेट बाइक चलाने का है. रात में खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर 58 चालान किए गए. यातायात पुलिस की ओर से चलाए जा रहे इस इंटीग्रेटेड नाइट चेकिंग ड्राइव के तहत दिल्ली पुलिस की टीम 48 पॉइंट पर रात को जांच कर रही है. इनमें मुकरबा चौक, भलस्वा, पंजाबी बाग, धौला कुआं, जखीरा और आश्रम चौक आदि शामिल है.

यातायात पुलिस एक रात में सात आठ पॉइंट पर चेकिंग चला रही है. जिस पॉइंट पर चेकिंग की जाती है उसके बारे में यातायात पुलिस को पहले से पता होता है कि वहां किस तरह का ट्रैफिक उल्लंघन किया जा रहा है. कुछ पॉइंट ऐसे हैं जहां रेड लाइट का उल्लंघन होता है, तो कुछ पॉइंट ऐसे भी हैं जहां पर गलत दिशा में ड्राइविंग की जाती है दरअसल, जहां पर सड़क पार करने वाले कट या यू टर्न दूर होता है वहां लोग उल्टी दिशा में गाड़ी चलाते हैं जिससे हादसे का खतरा रहता है.

इन मामलों में इतने लोगों का कटा चालान :

  1. ओवरलोडिंग- 370
  2. बिना हेलमेट- 159
  3. खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना- 58
  4. गाड़ी के माध्यम से धूल फैलाना- 46
  5. परमिट का उल्लंघन- 41
  6. हाई बीम- 40
  7. लाइसेंस बिना ड्राइविंग- 38
  8. विदाउट सीट बेल्ट- 33
  9. ट्रिपल राइडिंग- 27

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस जांच के दौरान बैरिकेड लगाकर वाहनों को रोकती है. अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पुलिस कंट्रोल रूम की भी सहायता ली जा रही है, ताकि जांच के दौरान कोई समस्या न आए. यातायात पुलिस यह भी सुनिश्चित करती है कि जांच टीम में शामिल सभी कर्मी चेंकिग के दौरान सुरक्षा उपकरणों से लैस रहें.

ये भी पढ़ें: Mukherjee Nagar: बिना फायर NOC वाले कोचिंग सेंटरों को बंद करने के फैसले से होगा नुकसान, जानें क्या कहते हैं छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.