ETV Bharat / state

मार्केट में वापस लौट आए कुर्ते पजामे, युवाओं को आ रहे काफी पसंद - traditional festival

युवा खासतौर पर जो अभी कॉलेज में गए हैं, उन्हें कुर्ता पजामा पहनने का काफी शौक है. मार्केट में थोड़ा तंगी का दौर भी है जिसकी वजह से लोग इतना पैसा खर्च करना नहीं चाहते. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कुर्ते पजामे खास तौर पर दिवाली के मौके को देखते हुए युवाओ की पसंद है.

मार्केट में वापस लौट आए कुर्ते पजामे
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 2:30 PM IST

नई दिल्ली: फेस्टिवल सीजन में कुर्ते पजामे और ट्रेडिशनल क्लॉथिंग्स का ट्रेंड वापस आता हुआ नजर आ रहा है, खासतौर पर युवा कुर्ते पजामे के अंदर इस बार काफी इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. कई सारे ब्रांड्स ने कुर्ते पजामे के अंदर काफी स्टाइल्स निकाले हैं जो युवाओं को काफी अच्छे लग रहे हैं.

युवाओं को काफी पसंद आ रहे कुर्ते पजामे

ईटीवी भारत ने करोल बाग के अंदर मशहूर एवरवेल के मालिक विनोद मोंगा से बात की उन्होंने बताया कि मार्केट के अंदर इन दिनों काफी सारी वैराइटीज के कुर्ते पजामे मिल रहे हैं.

लेकिन युवा खासतौर पर जो अभी कॉलेज में गए हैं, उन्हें कुर्ता पजामा पहनने का काफी शौक है. मार्केट में थोड़ा तंगी का दौर भी है जिसकी वजह से लोग इतना पैसा खर्च करना नहीं चाहते. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कुर्ते पजामे खास तौर पर दिवाली के मौके को देखते हुए युवाओ की पसंद है.

traditional festival wear kurta pyjama in demand again
युवाओं को काफी पसंद आ रहे कुर्ते पजामे

युवाओं की बात करें तो खासतौर पर इस बार प्रिंट चैक्स और अंगरक्खा स्टाइल के कुर्ते पजामे काफी ज्यादा युवा खरीद रहे हैं.


वहीं अगर फॉर्मल वियर की बात हो तो इस बार दीवाली में फॉर्मल वियर में भी काफी लोग इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. मोहित कोमर ने बातचीत के दौरान बताया कि इस बार लोग ट्रेडिशनल स्टाइल की शर्ट्स खरीदना पसंद कर रहे हैं. जिसे अंगरक्खा स्टाइल की शर्ट्स कहा जाता है. इस बार दिवाली को ध्यान में रखते हुए,काफी प्रिंटेड शर्ट्स मार्केट में आई है जिसे युवक खासतौर पर विशेष पसंद कर रहे हैं.

नई दिल्ली: फेस्टिवल सीजन में कुर्ते पजामे और ट्रेडिशनल क्लॉथिंग्स का ट्रेंड वापस आता हुआ नजर आ रहा है, खासतौर पर युवा कुर्ते पजामे के अंदर इस बार काफी इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. कई सारे ब्रांड्स ने कुर्ते पजामे के अंदर काफी स्टाइल्स निकाले हैं जो युवाओं को काफी अच्छे लग रहे हैं.

युवाओं को काफी पसंद आ रहे कुर्ते पजामे

ईटीवी भारत ने करोल बाग के अंदर मशहूर एवरवेल के मालिक विनोद मोंगा से बात की उन्होंने बताया कि मार्केट के अंदर इन दिनों काफी सारी वैराइटीज के कुर्ते पजामे मिल रहे हैं.

लेकिन युवा खासतौर पर जो अभी कॉलेज में गए हैं, उन्हें कुर्ता पजामा पहनने का काफी शौक है. मार्केट में थोड़ा तंगी का दौर भी है जिसकी वजह से लोग इतना पैसा खर्च करना नहीं चाहते. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कुर्ते पजामे खास तौर पर दिवाली के मौके को देखते हुए युवाओ की पसंद है.

traditional festival wear kurta pyjama in demand again
युवाओं को काफी पसंद आ रहे कुर्ते पजामे

युवाओं की बात करें तो खासतौर पर इस बार प्रिंट चैक्स और अंगरक्खा स्टाइल के कुर्ते पजामे काफी ज्यादा युवा खरीद रहे हैं.


वहीं अगर फॉर्मल वियर की बात हो तो इस बार दीवाली में फॉर्मल वियर में भी काफी लोग इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. मोहित कोमर ने बातचीत के दौरान बताया कि इस बार लोग ट्रेडिशनल स्टाइल की शर्ट्स खरीदना पसंद कर रहे हैं. जिसे अंगरक्खा स्टाइल की शर्ट्स कहा जाता है. इस बार दिवाली को ध्यान में रखते हुए,काफी प्रिंटेड शर्ट्स मार्केट में आई है जिसे युवक खासतौर पर विशेष पसंद कर रहे हैं.

Intro:अजमल खान मार्केट करोल बाग नई दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में, इस फेस्टिवल सीजन में कुर्ते पजामे और ट्रेडिशनल क्लॉथिंग्स का ट्रेंड वापस आता हुआ नजर आ रहा है,खासतौर पर युवा कुर्ते पजामे के अंदर इस बार काफी इंटरेस्ट दिखा रहे हैं,कई सारी ब्रांड्स ने कुर्ते पजामे के अंदर काफी स्टाइल्स निकाले हैं जो युवाओं द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं ।


Body:इस फेस्टिवल सीजन युवाओं को पसंद आ रहे हैं ट्रेडिशनल कुर्ते पजामे

राजधानी दिल्ली में इस फेस्टिवल सीजन में युवाओं को खास तौर पर कुर्ते पजामे बहुत ज्यादा पसंद आ रहे हैं.दुकानदारों ने बातचीत के दौरान साफ तौर पर बताया,कि युवाओं का इंटरेस्ट इस बार कुर्ता पजामे के अंदर काफी ज्यादा है.खासतौर पर कॉलेज स्टूडेंट और जो युवा है,वह लोग कुर्ते पजामे को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं ।

ईटीवी भारत की टीम ने करोल बाग के अंदर मशहूर एवरवेल के मालिक विनोद मोंगा से बात की जिन्हें कुर्ते पैजामा के लकए जाना जाता है.अपनी कुर्ते पजामे की वैरायटी के लिए विनोद मोंगा बातचीत के दौरान बताया कि मार्केट के अंदर इन दिनों काफी सारी वैराइटीज के कुर्ते पजामे चल रहे.लेकिन युवा खासतौर पर जो अभी कॉलेज में गए हैं,उन्हें कुर्ता पजामा पहनने का काफी शौक है.मार्केट में थोड़ा तंगी का दौर भी है जिसकी वजह से लोग इतना पैसा खर्च करना नहीं चाहते.बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कुर्ते पजामे खास तौर पर दिवाली के मौके को देखते हुए युवाओ की पसंद है,युवाओं की बात करें तो खासतौर पर इस बार प्रिंट चैक्स और अंगरक्खा स्टाइल के कुर्ते पजामे काफी ज्यादा युवा खरीद रहे हैं।

वहीं अगर फॉर्मल वियर की बात हो तो इस बार दिवाली में फॉर्मल वियर में भी काफी लोग इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. मोहित कोमर ने बातचीत के दौरान बताया कि इस बार लोग ट्रेडिशनल स्टाइल की शर्ट्स खरीदना पसंद कर रहे हैं.जिसे अंगरक्खा स्टाइल की शर्ट्स कहा जाता है. इस बार दिवाली को ध्यान में रखते हुए,काफी प्रिंटेड शर्ट्स मार्केट में आई है जिसे युवक खासतौर पर विशेष पसंद कर रहे हैं।


Conclusion:मार्केट के अंदर वापस लौट रहा है ट्रेडिशनल क्लोज का ट्रेंड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.