नई दिल्ली: फेस्टिवल सीजन में कुर्ते पजामे और ट्रेडिशनल क्लॉथिंग्स का ट्रेंड वापस आता हुआ नजर आ रहा है, खासतौर पर युवा कुर्ते पजामे के अंदर इस बार काफी इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. कई सारे ब्रांड्स ने कुर्ते पजामे के अंदर काफी स्टाइल्स निकाले हैं जो युवाओं को काफी अच्छे लग रहे हैं.
ईटीवी भारत ने करोल बाग के अंदर मशहूर एवरवेल के मालिक विनोद मोंगा से बात की उन्होंने बताया कि मार्केट के अंदर इन दिनों काफी सारी वैराइटीज के कुर्ते पजामे मिल रहे हैं.
लेकिन युवा खासतौर पर जो अभी कॉलेज में गए हैं, उन्हें कुर्ता पजामा पहनने का काफी शौक है. मार्केट में थोड़ा तंगी का दौर भी है जिसकी वजह से लोग इतना पैसा खर्च करना नहीं चाहते. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कुर्ते पजामे खास तौर पर दिवाली के मौके को देखते हुए युवाओ की पसंद है.
युवाओं की बात करें तो खासतौर पर इस बार प्रिंट चैक्स और अंगरक्खा स्टाइल के कुर्ते पजामे काफी ज्यादा युवा खरीद रहे हैं.
वहीं अगर फॉर्मल वियर की बात हो तो इस बार दीवाली में फॉर्मल वियर में भी काफी लोग इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. मोहित कोमर ने बातचीत के दौरान बताया कि इस बार लोग ट्रेडिशनल स्टाइल की शर्ट्स खरीदना पसंद कर रहे हैं. जिसे अंगरक्खा स्टाइल की शर्ट्स कहा जाता है. इस बार दिवाली को ध्यान में रखते हुए,काफी प्रिंटेड शर्ट्स मार्केट में आई है जिसे युवक खासतौर पर विशेष पसंद कर रहे हैं.