नई दिल्ली: देशभर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं और टमाटर पेट्रोल से भी महंगा हो कर सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. जो टमाटर कुछ दिनों पहले 40 रुपये किलो के भाव से बिक रहा था, आज 160 रुपये किलो हो गया है. इससे लोगों को टमाटर खरीदने में पसीने छूट रहे हैं.
इसके अलावा अन्य सब्जियों के दामों में भी उछाल देखा जा रहा है, जिससे आम जनता सब्जियों का विकल्प ढूंढ रही है. इसको लेकर एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कभी भी टमाटर को इतने अधिक दाम पर नहीं खरीदा. इससे घर के बजट पर काफी असर पड़ा है.
यह भी पढ़ें-Tomato Prices: टमाटर हुआ और 'लाल', उत्तराखंड में 250 रुपए प्रति किलो तक पहुंची कीमत
वहीं एक अन्य गृहणी ने कहा कि पहले वो बेहिचक एक किलो टमाटर खरीद लिया करती थीं, लेकिन अब उन्हें एक पाव टमाटर भी खरीदने से पहले सोचना पड़ रहा है. टमाटर हर दिन उपयोग में लाई जाने वाली सब्जी है, जिससे इसे खरीदना भी जरूरी है. लेकिन इतना अधिक महंगा होने के कारण इसे कम मात्रा में इस्तेमाल करना पड़ रहा है. इसके अलावा अन्य सब्जियां भी महंगी हो गई हैं और 60 रुपये के नीचे कोई सब्जी नहीं मिल रही है. इतना ही नहीं, धनियां-मिर्ची और अदरक के महंगा हो जाने से मध्यमवर्गीय परिवार इसकी खरीददारी के पहले दस बार सोच रहे हैं.
यह भी पढ़ें-टमाटर के बाद बाकी सब्जियों ने भी लगाया शतक, बढ़ती महंगाई से ग्राहकों के साथ दुकानदार भी मायूस