नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी माहौल काफी गर्म है. सभी राजनीतिक पार्टियां सत्ता पर काबिज होने के लिए दिन-रात एक कर रही हैं. टिकटों की घोषणा के बाद प्रत्याशियों के साथ-साथ पार्टी के दिग्गज नेता भी प्रचार के लिए जान झोकते नजर आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी भी दिल्ली के मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
प्रचार-प्रसार में कलाकारों का सहारा
एक तरफ भाजपा के दिग्गज नेता दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जनसभाएं कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रचार-प्रसार के लिए कलाकारों का सहारा लेती नजर आ रही है. इसी कड़ी में चांदनी चौक विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है. ऐसे में तीनों पार्टियों के प्रत्याशी जी जान लगाकर जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
नुक्कड़ नाटक बना प्रचार का जरिया
चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र के मजनू का टीला इलाके में नुक्कड़ नाटक के जरिए से भाजपा प्रत्याशी सुमन कुमार गुप्ता के लिए प्रचार प्रसार किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुमन कुमार गुप्ता जो क्षेत्र में कार्य किये हैं उसके बारे में लोगों को विस्तार से बताया साथ ही आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला गया.
अलका लंबा पर भी हमला
कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के दौरान चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा पर भी जमकर हमला बोला. नुक्कड़ नाटक के दौरान कलाकार ने कहा कि अलका लांबा आम जनता के वोटों का तिरस्कार करते हुए आए दिन पार्टी बदलती रहती हैं.
चांदनी चौक विधानसभा सीट पर काफी दिलचस्प मुकाबला नजर आ रहा है. यहां से भाजपा ने सुमन कुमार गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं आम आदमी पार्टी ने प्रह्लाद सिंह साहनी को चुनावी मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस के टिकट पर अलका लांबा यहां से चुनाव लड़ रही है