नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली स्पेशल स्टाफ और देश बंधु गुप्ता रोड पुलिस टीम ने एक ब्लाइंड सनसनीखेज डकैती की गुत्थी को सुलझाया है. जिसमें छार गैंग के लूटेरों ने एक शिकायतकर्ता के कर्मचारियों से 30 दिंसबर को 2 करोड़ रुपये के गहने लूट लिए थे. पुलिस टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इसके साथ ही इनके पास से लूटे गए 28 स्वर्ण हार, लॉकेट और 28 ईयर टॉप्स बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंदर कांत, गुरु कुमार, त्रिशुभ के रूप में की गई हैं.
डीसीपी जसमीत सिंह ने दी जानकारी
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि वह करोल बाग में एक आभूषण की दुकान चलाता है. वह आभूषण लेखों की बिक्री खरीद में सौदे करता है. 30 दिसंबर को उनके कर्मचारी दिनेश और राजेश को आभूषणों के नमूने दिखाने के लिए पीतमपुरा और रोहिणी क्षेत्र में जाना पड़ा.
दोनों के पास लगभग 2 करोड़ की कीमत के सोने के हार थे. तभी रास्ते में 8 बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया और धक्का देने के बाद ज्वैलरी बैग लूट लिया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
जांच के लिए टीम का किया गठन
मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए एसीपी ओपी लेखवाल ने इंस्पेक्टर ललित कुमार के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ और एसएचओ मधुकर राकेश के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इस दौरान सूचना मिली कि गुजरात के अहमदाबाद में डकैती हुई है. सूचना को और विकसित किया गया था.
विशेष कर्मचारियों की टीम गुजरात पहुंची और संदिग्ध अपराधियों के बारे में विवेकपूर्ण जानकारी विकसित की. इस दौरान टीम आरोपियों के गिरोह की पहचान करने में सफल रही. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ेंः-गोविंदपुरी पुलिस ने स्नैचिंग के मामले एक आरोपी को किया गिरफ्तार