ETV Bharat / state

Delhi Crime: ATM कैश वैन से 51 लाख लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, 45 लाख बरामद - delhi ncr news

बीते 18 जुलाई को दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के एटीएम कैश वैन से 51 लाख की लूट का मामला सामने आया था. इस वारदात में कैश वैन का ड्राइवर भी शामिल था. शुक्रवार को पुलिस ने इस लूट में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. वहीं ड्राइवर फरार हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 5:42 PM IST

मामले की जमकारी देते डीसीपी

नई दिल्ली: नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में कैश वैन से 51 लाख रुपए लूटकर भागने वाले तीन आरोपियों को मेट्रो पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोच लिया है. इस वारदात में शामिल दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. इस वारदात में कैश वैन का ड्राइवर भी शामिल था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने लूट की रकम में से 45 लाख 86 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं. डीसीपी मेट्रो डॉ. जी रामगोपाल नाइक ने बताया कि अन्य दोनों आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डीसीपी डॉ. जी रामगोपाल नाइक ने बताया कि 18 जुलाई को पीसीआर कॉल के जरिए इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के सामने नेताजी सुभाष पैलेस पर कैश वैन से 51 लाख रुपए की लूट की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो मेट्रो स्टेशन के सिक्योरिटी स्टाफ ने बताया कि यह वैन मेट्रो स्टेशन के एटीएम में पैसे डालने आई थी. वैन से एक स्टाफ और दो और दो सुरक्षाकर्मी एटीएम में पैसे डालने के बाद लौटे तो देखा कि वैन का चालक और एक अन्य युवक वैन से पैसे लेकर बाइक से भाग रहे थे. इन लोगों ने गाड़ी में आकर चेक किया तो देखा कि बॉक्स में से 51 लाख 50 हजार रुपए गायब थे. मेट्रो स्टेशन पर लगी सीसीटीवी कैमरा की फुटेज से पुलिस को सुराग मिला. इस आधार पर पुलिस ने सतीश कुमार को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: पैसों से भरा बक्सा देख ड्राइवर की बदली नीयत, ATM कैश वैन से की 50 लाख की लूट

सतीश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने ही लूट की पूरी साजिश रची थी. उसे लूट के आरोपियों में से 35 लाख मिले थे. पुलिस ने आरोपी से यह रुपए बरामद कर लिए. सतीश इंदरलोक इलाके में फर्नीचर की दुकान चलाता है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चेतन शर्मा और प्रीतम शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस लाइन से 10.8 लाख रुपए बरामद किए. कैश वैन के चालक और एक अन्य बदमाश की तलाश की जा रही है. सतीश ने बताया कि वारदात में कुल 5 लोग शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: Delhi ATM Loot: सराय रोहिल्ला में ATM मशीन काटकर लाखों रुपए ले उड़े बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

मामले की जमकारी देते डीसीपी

नई दिल्ली: नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में कैश वैन से 51 लाख रुपए लूटकर भागने वाले तीन आरोपियों को मेट्रो पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोच लिया है. इस वारदात में शामिल दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. इस वारदात में कैश वैन का ड्राइवर भी शामिल था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने लूट की रकम में से 45 लाख 86 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं. डीसीपी मेट्रो डॉ. जी रामगोपाल नाइक ने बताया कि अन्य दोनों आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डीसीपी डॉ. जी रामगोपाल नाइक ने बताया कि 18 जुलाई को पीसीआर कॉल के जरिए इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के सामने नेताजी सुभाष पैलेस पर कैश वैन से 51 लाख रुपए की लूट की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो मेट्रो स्टेशन के सिक्योरिटी स्टाफ ने बताया कि यह वैन मेट्रो स्टेशन के एटीएम में पैसे डालने आई थी. वैन से एक स्टाफ और दो और दो सुरक्षाकर्मी एटीएम में पैसे डालने के बाद लौटे तो देखा कि वैन का चालक और एक अन्य युवक वैन से पैसे लेकर बाइक से भाग रहे थे. इन लोगों ने गाड़ी में आकर चेक किया तो देखा कि बॉक्स में से 51 लाख 50 हजार रुपए गायब थे. मेट्रो स्टेशन पर लगी सीसीटीवी कैमरा की फुटेज से पुलिस को सुराग मिला. इस आधार पर पुलिस ने सतीश कुमार को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: पैसों से भरा बक्सा देख ड्राइवर की बदली नीयत, ATM कैश वैन से की 50 लाख की लूट

सतीश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने ही लूट की पूरी साजिश रची थी. उसे लूट के आरोपियों में से 35 लाख मिले थे. पुलिस ने आरोपी से यह रुपए बरामद कर लिए. सतीश इंदरलोक इलाके में फर्नीचर की दुकान चलाता है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चेतन शर्मा और प्रीतम शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस लाइन से 10.8 लाख रुपए बरामद किए. कैश वैन के चालक और एक अन्य बदमाश की तलाश की जा रही है. सतीश ने बताया कि वारदात में कुल 5 लोग शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: Delhi ATM Loot: सराय रोहिल्ला में ATM मशीन काटकर लाखों रुपए ले उड़े बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.