ETV Bharat / state

G20 summit 2023: लोकनायक अस्पताल में 40 डॉक्टरों की टीम रहेगी 24 घंटे तैयार, किए गए ये इंतजाम - अस्पताल में 40 डॉक्टरों की टीम रहेगी 24 घंटे तैयार

दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने जी20 शिखर सम्मेलन के लिए कमर कस ली है. अस्पताल में 40 डॉक्टरों की टीम तैयार रखी जाएगी, ताकि विदेशी मेहमानों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें.

team of 40 doctors will be ready 24 hours
team of 40 doctors will be ready 24 hours
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2023, 9:26 PM IST

जी20 समिट के लिए लोकनायक अस्पताल तैयार

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली सरकार के जिन पांच बड़े अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है, उनमें लोकनायक अस्पताल भी शामिल है. दिल्ली सरकार के इस सबसे बड़ा अस्पताल में जी20 समिट के दौरान किसी भी तरह की चिकित्सकीय आवश्यकता के लिए 24 बेड रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 20 सामान्य बेड और चार आईसीयू बेड शामिल हैं.

डॉक्टरों को किया गया ट्रेन: अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि बेड रिजर्व करने के अलावा अस्पताल में विदेशी मेहमानों का ध्यान रखते हुए 20 कैमरे भी तैयार रखे गए हैं. अगर किसी डेलीगेट को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है तो तुरंत उनको एंबुलेंस से अस्पताल लाकर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए डॉक्टरों की ट्रेनिंग कराई गई है और उनकी 40 सदस्यीय टीम 24 घंटे तैयार रहेगी. इसमें शामिल डॉक्टर आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में 24 घंटे की ड्यूटी पर हैं. इसके अलावा अस्पताल जी20 शिखर सम्मेलन दौरान पूरी क्षमता के साथ काम करेगा.

मरीजों की संख्या में कटौती नहीं: उन्होंने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अस्पताल में की गई तैयारी को लेकर हमने ओपीडी में देखे जाने वाले मरीजों की संख्या में भी कोई कटौती नहीं की है. सामान्य दिनों की तरह ही मरीज ओपीडी में देखे जा रहे हैं. ओपीडी, आपरेशन, जांच जैसी सभी सुविधाएं सुचारू रूप से चल रही हैं. अस्पताल 10 सितंबर, रविवार को भी पूरी क्षमता के साथ काम करेगा. वहीं एक्सीडेंट एंड इमरजेंसी विभाग की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ऋतु सक्सेना को जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर अस्पताल में की गई तैयारी का नोडल ऑफिसर बनाया गया है.

अस्पताल में भीड़ रही कम: शुक्रवार को जी20 शिखर सम्मेलन का पहला दिन होने के चलते और सुरक्षा जांच की परेशानी से बचने के लिए अन्य दिनों की तुलना में कम मरीज अस्पताल पहुंचे. इसके चलते अस्पताल की ओपीडी में 12 बजे तक ही सारे मरीजों को देखने का काम पूरा हो गया था. आम तौर पर दोपहर दो बजे तक ओपीडी में मरीजों की भीड़ रहती है. इसी तरह जीबी पंत और जीटीबी अस्पताल में भी ओपीडी में अन्य दिनों की अपेक्षा मरीजों की संख्या कम रही. हालांकि, इन दोनों अस्पतालों में भी सभी सेवाएं सामान्य रहीं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात: उधर, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सभी डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि इस बार हमारे पास देश का गौरव बढ़ाने का सुनहरा मौका आया है. हम सबके कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है और विदेशी मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्था में इस प्रकार से काम करना है कि जब वह लोग यहां से अच्छी और खूबसूरत यादें लेकर वापस जाएं. और तो और, वे जब भी वह अपने देश जाकर जी20 शिखर सम्मेलन की चर्चा करें, तो हमेशा उस चर्चा में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और आप सभी की सेवाओं की भी चर्चा और सराहना करें.

उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति कहीं जाता है तो वहां से ढेर सारी यादें लेकर आता है और वह यादें दो प्रकार की होती हैं. एक अच्छी यादें और दूसरी खराब यादें. हम सबको विदेशी मेहमानों को इतना सम्मान और इतना प्यार देना है, कि वह दिल्ली से अच्छी यादें लेकर जाएं.

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: विदेशी मेहमानों के आवभगत को फूलों से सजी दिल्ली, एलजी ने कहा- आतिथ्य की मिसाल

यह भी पढ़ें- ग्राउंड जीरो से 3 रिपोर्टर: दिल्ली में बॉर्डरों पर सुरक्षा सख्त, घरों से कम निकले लोग

जी20 समिट के लिए लोकनायक अस्पताल तैयार

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली सरकार के जिन पांच बड़े अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है, उनमें लोकनायक अस्पताल भी शामिल है. दिल्ली सरकार के इस सबसे बड़ा अस्पताल में जी20 समिट के दौरान किसी भी तरह की चिकित्सकीय आवश्यकता के लिए 24 बेड रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 20 सामान्य बेड और चार आईसीयू बेड शामिल हैं.

डॉक्टरों को किया गया ट्रेन: अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि बेड रिजर्व करने के अलावा अस्पताल में विदेशी मेहमानों का ध्यान रखते हुए 20 कैमरे भी तैयार रखे गए हैं. अगर किसी डेलीगेट को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है तो तुरंत उनको एंबुलेंस से अस्पताल लाकर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए डॉक्टरों की ट्रेनिंग कराई गई है और उनकी 40 सदस्यीय टीम 24 घंटे तैयार रहेगी. इसमें शामिल डॉक्टर आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में 24 घंटे की ड्यूटी पर हैं. इसके अलावा अस्पताल जी20 शिखर सम्मेलन दौरान पूरी क्षमता के साथ काम करेगा.

मरीजों की संख्या में कटौती नहीं: उन्होंने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अस्पताल में की गई तैयारी को लेकर हमने ओपीडी में देखे जाने वाले मरीजों की संख्या में भी कोई कटौती नहीं की है. सामान्य दिनों की तरह ही मरीज ओपीडी में देखे जा रहे हैं. ओपीडी, आपरेशन, जांच जैसी सभी सुविधाएं सुचारू रूप से चल रही हैं. अस्पताल 10 सितंबर, रविवार को भी पूरी क्षमता के साथ काम करेगा. वहीं एक्सीडेंट एंड इमरजेंसी विभाग की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ऋतु सक्सेना को जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर अस्पताल में की गई तैयारी का नोडल ऑफिसर बनाया गया है.

अस्पताल में भीड़ रही कम: शुक्रवार को जी20 शिखर सम्मेलन का पहला दिन होने के चलते और सुरक्षा जांच की परेशानी से बचने के लिए अन्य दिनों की तुलना में कम मरीज अस्पताल पहुंचे. इसके चलते अस्पताल की ओपीडी में 12 बजे तक ही सारे मरीजों को देखने का काम पूरा हो गया था. आम तौर पर दोपहर दो बजे तक ओपीडी में मरीजों की भीड़ रहती है. इसी तरह जीबी पंत और जीटीबी अस्पताल में भी ओपीडी में अन्य दिनों की अपेक्षा मरीजों की संख्या कम रही. हालांकि, इन दोनों अस्पतालों में भी सभी सेवाएं सामान्य रहीं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात: उधर, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सभी डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि इस बार हमारे पास देश का गौरव बढ़ाने का सुनहरा मौका आया है. हम सबके कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है और विदेशी मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्था में इस प्रकार से काम करना है कि जब वह लोग यहां से अच्छी और खूबसूरत यादें लेकर वापस जाएं. और तो और, वे जब भी वह अपने देश जाकर जी20 शिखर सम्मेलन की चर्चा करें, तो हमेशा उस चर्चा में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और आप सभी की सेवाओं की भी चर्चा और सराहना करें.

उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति कहीं जाता है तो वहां से ढेर सारी यादें लेकर आता है और वह यादें दो प्रकार की होती हैं. एक अच्छी यादें और दूसरी खराब यादें. हम सबको विदेशी मेहमानों को इतना सम्मान और इतना प्यार देना है, कि वह दिल्ली से अच्छी यादें लेकर जाएं.

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: विदेशी मेहमानों के आवभगत को फूलों से सजी दिल्ली, एलजी ने कहा- आतिथ्य की मिसाल

यह भी पढ़ें- ग्राउंड जीरो से 3 रिपोर्टर: दिल्ली में बॉर्डरों पर सुरक्षा सख्त, घरों से कम निकले लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.