नई दिल्ली: लॉकडाउन से लेकर अनलॉक-4 तक बेसहारा लोगों की मदद के लिए हर कोई आगे आया. इस दौरान पुरानी दिल्ली से एनजीओ टैलेंट संस्था समाज के ऐसे वर्ग की मदद कर रही है, जिसको पिछड़ा समझा जाता है. टैलेंट ग्रुप के अध्यक्ष इरशाद आलम ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तकिया काले खान पर रहने वाले किन्नरों के बीच राशन और दवाईयों को वितरीत किया गया.
इस मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए किन्नरों ने अपना दर्द बयान किया. इसी कड़ी में पल्लवी ने कहा कि हम मांग कर खाने वाले है. रोजाना मांगते है, उसी से घर चलता है. इन दिनों हालात बहुत खराब है, लेकिन फिर भी हम जाते है तो कुछ तो मिल जाता है. वहीं कुछ का इंतजाम एनजीओ वाले कर देते है.
वहीं चाहत ने कहा के कोरोना के कारण लागू हुए लॉकडाउन में हालात बहूत खराब हो गए थे. खाने-पीने का कोई बंदोसबस्त नहीं था. ऐसे मुश्किल समय मे सामाजिक संस्थाओं ने ही हमारी मदद की. चाहत ने बताया कि लॉकडाउन से अब तक सरकार की ओर से हमे कोई मदद नहीं मिली है, लेकिन फिर भी हम पूरे देश के लिए दुआ करते हैं.