नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर बीती रात पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. यहां धरने पर बैठे पहलवानों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के जवान ने उनके साथ बदसलूकी की. इसके बाद आम आदमी पार्टी और अन्य दलों के नेता मौके पर पहुंचे. इधर पहलवानों के साथ हुए हंगामा के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान आया है.
उन्होंने ट्वीट किया- देश के चैम्पियन खिलाड़ियों के साथ इतना गलत बर्ताव क्यो..? ये बेहद दुखद और शर्मनाक है. घमंड में पूरी भाजपा का दिमाग खराब हो चुका है. ये लोग सिर्फ गुंडागर्दी से सारा सिस्टम हांकना चाहते हैं. इन्होंने पूरे सिस्टम का मजाक बनाकर रख दिया है. देश के सभी लोगों से मेरी अपील- अब बस… अब और नहीं…भाजपा की गुंडागर्दी बर्दाश्त मत करो, भाजपा को उखाड़ने के साथ अब इन्हें भगाने का वक्त भी आ गया है.यहां बताते चले की सोशल मीडिया पर कई वीडियो प्रसारित हो रही हैं.
वहीं, पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को सिविल लाइन थाने से रिहा कर दिया गया है. इसके बाद फिर वह पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पर पहुंची. स्वाति का आरोप है कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह से गुंडागर्दी पर उतारू हो गई है. लड़कियों से मिलना मेरा सिर्फ हक ही नहीं मेरी ड्यूटी है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि दिल्ली पुलिस मेरी ड्यूटी करने में मुझे सहयोग क्यों नहीं कर रही है? दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी पर क्यों उतर आई है? दिल्ली पुलिस बृज भूषण को बचाने के लिए और क्या-क्या करेगी? दिल्ली पुलिस ने SC के कहने पर FIR दर्ज की है. अभी तक नाबालिग लड़की का बयान तक नहीं लिया गया है. बृजभूषण को गिरफ्तार करने की जगह दिल्ली पुलिस लड़कियों को परेशान कर रही है. बाद में स्वाति को प्रदर्शनकारी पहलवानों के पास जाने दिया. वो भी धरने पर बैठे पहलवानों के साथ बैठ गईं.
आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठकः जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के साथ बीती रात में दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और मारपीट को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों, पार्षदों और पदाधिकारियों की आज दोपहर 12 बजे पार्टी मुख्यालय पर बैठक बुलाई है. इसमें सभी पार्टी के नेता मौजूद रहेंगे. इस दौरान चर्चा की जाएगी कि कैसे पहलवानों को मदद की जाए.
जब तक न्याय नहीं उठेंगे नहीं
जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का आज 12वां दिन है. पहलवानों का धरना जारी रहेगा. पहलवानों ने कहा है कि भले ही उन्हें पुलिस द्वारा टॉर्चर किया जाए. वह जंतर मंतर छोड़ कर नहीं जाएंगे. पहलवानों ने कहा कि यही पुलिस ने हमारी शिकायत पर एफआईआर नहीं की. जब सुप्रीम कोर्ट गए तब यह एफआईआर दर्ज हुई. लेकिन अभी तक हमे एफआईआर कॉपी नहीं मिली. हमें देश का समर्थन मिला है.