नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के शिक्षा विभाग ने बुधवार को स्वच्छ पखवाड़े का उद्घाटन किया. इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक एवं एनएसएस अधिकारी डॉ. रईसा खान ने सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए स्वच्छ पखवाड़े के लक्ष्य एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. शिक्षा विभाग की डीन प्रोफेसर सारा बेगम विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं और साफ-सफाई एवं स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला. एक हदीस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पवित्रता और सफाई ईमान का आधा हिस्सा है और सफाई और स्वच्छता से ही समाज में अच्छी और सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलता है.
शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. जेसी अब्राहम ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छ पखवाड़े के तहत विभाग में 'प्लास्टिक फ्री कैंपस', 'ग्रीन एंड क्लीन कैंपस' और 'जागरूकता अभियान' जैसी गतिविधियां लागू की जाएंगी ताकि पर्यावरण और स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा सके. स्वच्छता के संबंध में संवेदनशीलता पैदा की जा सकेगी.
इससे पहले जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 12-18 अगस्त 2023 तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया था. इंडिया अरब कल्चर सेंटर ने एम.ए. के छात्रों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें उन्हें रैगिंग विरोधी पोस्टर बनाने के लिए कहा गया. ये पोस्टर सेंटर के पुस्तकालय के परिसर में प्रदर्शित किए गए थे. इसके अलावा, 17 अगस्त को एक इंटरैक्टिव कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य एंटी-रैगिंग सप्ताह को बढ़ावा देने के लिए केंद्र के छात्रों और संकाय सदस्यों दोनों को शामिल करना था. एंटी रैगिंग कार्यक्रम के आयोजन के पीछे का उद्देश्य छात्रों में रैगिंग के खतरे के बारे में जागरूकता पैदा करना था.
ये भी पढ़ें : Jamia Millia Islamia में मनाया गया एंटी रैगिंग सप्ताह, रैंगिंग के खतरे के बारे में किया गया जागरूक