नई दिल्लीः साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के सुब्रतो पार्क चौकी पुलिस टीम ने दो बदमाशाें को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान डाबड़ी के आशुतोष कुमार और सीतामढ़ी, बिहार के अशोक साहनी उर्फ मनोज शर्मा के रूप में हुई है. इनके पास से चोरी की एक बाइक बरामद की गई है. डीसीपी मनोज सी. के अनुसार जिले की पुलिस लगातार पट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और बदमाशों की पकड़ के लिए लगी रहती है.
20 जुलाई की रात दिल्ली कैंट थाना इलाका स्थित सुबर्तो पार्क चौकी के के इंचार्ज एसआई गजेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल अशोक और कॉन्स्टेबल राकेश इलाके में पट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर नारायणा की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो शख्स पर पड़ी. वे बिना हेलमेट के थे. शक के आधार पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वो रुकने के बदले भागने की कोशिश करने लगे. जिस वजह से उनकी बाइक फिसल गई. इससे पहले कि वो उठ कर फिर से भागने की कोशिश करते, पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
इसे भी पढ़ेंः चोरी की गाड़ी को डिस्मेंटल कर बेच देता था पार्टस, मास्टरमाइंड को दबोचा ताे खुले कई राज
पूछताछ में उनकी पहचान आशुतोष और अशोक उर्फ मनोज के रूप में हुई. जांच में बाइक के नारायणा थाना इलाके से चोरी का पता चला. पुलिस ने बाइक को जब्त कर दोनों को हिरासत में ले लिया. अशोक साहनी पर आरके पुरम और सफदरजंग थाने में दाे मामलों के दर्ज होने का पता चला. पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से तीन मामलों का खुलासा हुआ है.