नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 19 में एसडीएमसी द्वारा डिवाइडर और सड़क किनारे लगे पेड़-पौधों में पानी का छिड़काव करवाया जा रहा है, जिससे पेड़-पौधे मुरझाने के बजाय और हरे-भरे दिखाई दें और आस-पास का वातावरण भी स्वच्छ और सुंदर हो.
द्वारका सेक्टर 19 में एसडीएमसी के कर्मचारी पानी का टैंकर लेकर पहुंचते हैं, जहां वे डिवाइडर पर लगे पेड़-पौधों में पानी का छिड़काव करते हैं. इससे जहां एक तरफ पेड़ पौधों पर जमी धूल मिट्टी साफ हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ इससे प्रदूषण की समस्या भी कम होगी और पेड़-पौधों से मुरझाने या सूखने का खतरा भी नहीं होगा.
बढ़ते पॉल्यूशन के बीच ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधों की मांग, नर्सरियों में पहुंच रहे लोग
दिल्ली प्रदूषण: कहीं पेड़ों पर पानी का छिड़काव तो कहीं सड़कों से उठाई जा रही मिट्टी
बढ़ते प्रदूषण से मिलेगी निजात
स्थानीय निवासी दीप चंद ने बताया कि एसडीएमसी द्वारा पेड़ पौधों पर पानी के छिड़काव के अभियान की सराहना की जानी चाहिए, क्योंकि इस समय दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसे में ही पेड़ पौधों को साफ रखने और उनमें समय-समय पर पानी का छिड़काव करते रहने की आवश्यकता होती है और एसडीएमसी भी ठीक ऐसा ही कर रही है. इस तरह द्वारका में प्रदूषण की समस्या कम होगी और पेड़ पौधे भी सुरक्षित रहेंगे.