ETV Bharat / state

विकास के मुद्दे पर दिल्ली कैंट की काउंसलर से खास बातचीत

दिल्ली कैंट की काउंसलर प्रियंका चौधरी ने अपने कामों के बारे में बताया. साथ ही बताया कि लोग अब काफी खुश हैं.

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 2:07 AM IST

काउंसलर प्रियंका से बातचीत

नई दिल्ली: दिल्ली कैंट की काउंसलर प्रियंका चौधरी से ईटीवी भारत के संवाददाता ने खास बातचीत की. प्रियंका ने बताया कि उन्होंने साढ़े चार साल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जिसकी वजह से जनता काफी खुश है.

काउंसलर प्रियंका से बातचीत

प्रियंका ने बताया कि यहां पर किरवी प्लेस एक झुग्गी कलस्टर एरिया है, जहां पर पांच हजार से सात हजार तक लोग रहते हैं. जब कंप्लेनिंग के टाइम हम घूम रहे थे तो हमें बहुत दुख हुआ कि इंसान यहां इस बदतर हालत में भी रह सकता है. हमने आते ही 2015 में जो पाली बोर्ड मीटिंग हुई उसमें पौने पांच हजार का अमाउंट सेंशन करवाया.

'लोगों को मिलेगी राहत'
साथ ही प्रियंका ने बताया कि वहां के लोगों के लिए नौकरी भी दिलवाई. उसके बाद वहां कोई सड़क नहीं थी, सीओडी में एक जगह है, जो उसको कनेक्ट करती है. आने जाने का 98 लाख रुपए सेंशन करवा कर वहां पर आरएमसी रोड करवाई. जिससे लोगों को आने जाने में राहत मिली है.

वहीं प्रियंका ने बताया कि यहां पर सिल्वर रॉक्स स्कूल है, जो पांचवी तक का था, अब उसे दसवीं तक करवा दिया गया है. उसमें 2 फ्लोर बनवाए और उसको सीबीएसई से एफिलेटिड कराया. आने वाले समय में उसे 12वीं तक किया जाएगा. इसके अलावा कृपा स्कूल है, जो स्पेशल बच्चों के लिए है, उसे डेवलप करवाया. आज वह स्कूल दिल्ली के बेस्ट स्कूल में से एक है.

नई दिल्ली: दिल्ली कैंट की काउंसलर प्रियंका चौधरी से ईटीवी भारत के संवाददाता ने खास बातचीत की. प्रियंका ने बताया कि उन्होंने साढ़े चार साल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जिसकी वजह से जनता काफी खुश है.

काउंसलर प्रियंका से बातचीत

प्रियंका ने बताया कि यहां पर किरवी प्लेस एक झुग्गी कलस्टर एरिया है, जहां पर पांच हजार से सात हजार तक लोग रहते हैं. जब कंप्लेनिंग के टाइम हम घूम रहे थे तो हमें बहुत दुख हुआ कि इंसान यहां इस बदतर हालत में भी रह सकता है. हमने आते ही 2015 में जो पाली बोर्ड मीटिंग हुई उसमें पौने पांच हजार का अमाउंट सेंशन करवाया.

'लोगों को मिलेगी राहत'
साथ ही प्रियंका ने बताया कि वहां के लोगों के लिए नौकरी भी दिलवाई. उसके बाद वहां कोई सड़क नहीं थी, सीओडी में एक जगह है, जो उसको कनेक्ट करती है. आने जाने का 98 लाख रुपए सेंशन करवा कर वहां पर आरएमसी रोड करवाई. जिससे लोगों को आने जाने में राहत मिली है.

वहीं प्रियंका ने बताया कि यहां पर सिल्वर रॉक्स स्कूल है, जो पांचवी तक का था, अब उसे दसवीं तक करवा दिया गया है. उसमें 2 फ्लोर बनवाए और उसको सीबीएसई से एफिलेटिड कराया. आने वाले समय में उसे 12वीं तक किया जाएगा. इसके अलावा कृपा स्कूल है, जो स्पेशल बच्चों के लिए है, उसे डेवलप करवाया. आज वह स्कूल दिल्ली के बेस्ट स्कूल में से एक है.

Intro:दिल्ली कैंट की काउंसलर प्रियंका चौधरी से ईटीवी भारत ने जानी साढे चार साल के कार्यकाल में उन्होंने क्या क्या विकास किया..?


Body:प्रियंका चौधरी ने बताया कि उन्होंने साढे चार साल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए. पहली बार चुनाव लड़ने आई बीजेपी में तो यहां पर अपना एरिया सारा विजिट किया. यहां पर किरवी प्लेस जो एक झुग्गी कलस्टर एरिया है, जहां पर पांच हजार से सात हजार तक लोग रहते है. जब कंप्लेनिंग के टाइम हम घूम रहे थे तो हमें बहुत दुख हुआ की इंसान यहां इस बदतर हालत में भी रह सकता है. जहां इंसान और जानवर में कोई फर्क नहीं था. मैंने आते ही 2015 में जो पाली बोर्ड मीटिंग हुई पौने पांच हजार का अमाउंट सेशन करवाया बोर्ड से और कई हजार टन 35 साल का इकट्ठा कूड़ा हटवाया, तो वहां पर उसके बाद झाड़ू लगना शुरू हुआ. डस्टबिन रखवाई गई और प्लांटेशन किया गया. वहां के लोगों के लिए नौकरी भी दिलवाई. उसके बाद वहां कोई सड़क नहीं थी, सीओडी में एक जगह है, जो उसको कनेक्ट करती है आने जाने का 98 लाख रुपए सेक्शन करवा के वहां पर आर एम सी रोड करवाई गई. जो 20 से 25 साल तक कहीं नहीं जाएगी. उससे लोगों को आने जाने में राहत मिली.


Conclusion:उसके बाद यहां पर सिल्वर रॉक्स स्कूल है, जो पांचवी तक का था, अब उसे दसवीं तक करवा दिया गया है. उसमें दो फ्लोर बनवाए और उसको सी बी एस ई से कराया. आने वाले समय में उसे 12th तक किया जाएगा. उसके अलावा कृपा स्कूल है, जो स्पेशल बच्चों के लिए है उसे डेवलप करवाया. आज वह स्कूल दिल्ली के बेस्ट स्कूल में से एक है.

बाईट--- प्रियंका चौधरी (दिल्ली कैंट काउंसलर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.