नई दिल्ली: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की थी कि दिल्ली की 1,797 कच्ची कॉलोनियों को रेगुलराइज कर दिया जाएगा. जिस पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया का कहना है कि सीएम केजरीवाल शीला दीक्षित के कामों का जबरन श्रेय ले रहे हैं.
मामले में लिलोठिया का कहना है कि यह केजरीवाल का दिमागी दिवालियापन है, जो यह भूल गए हैं कि इन कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का प्रयास किसका था.
'शीला ने की थी काम की शुरुआत'
उन्होंने कहा कि यह सब काम शीला दीक्षित ने उस समय शुरू किया था जब वे दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं. उन्होंने यह भी कहा कि शीला दीक्षित के उन्हीं कामों का नतीजा था कि दिल्ली वालों ने तीन-तीन बार उन्हें मौका दिया.
'हम दिल्ली मे मेट्रो लेकर आए'
लिलोठिया ने कहा कि दिल्ली वालों ने कभी सोचा भी नहीं था कि पूरी दिल्ली में यातायात इतना सिग्नल फ्री हो जाएगा. आप कहीं भी चले जाइए, जहां जाम लगता था वहां अब ट्रैफिक स्मूथ है.
हम जाम खत्म करने के लिए फ्लाईओवर लेकर आए, एलिवेटेड रोड लेकर आए, दिल्ली में मेट्रो लेकर आए और जो दिल्ली वाले कच्ची कॉलोनियों में रहते थे, उन को पक्का करने का काम, उनका विकास कार्य शीला दीक्षित ने मुख्यमंत्री रहते हुए शुरू किया.
कच्ची कॉलोनियों के विकास का श्रेय लेते हुए लिलोठिया ने कहा कि कच्ची कॉलोनी के अंदर लाइट पहुंचाना, पानी पहुंचाना, सड़क बनवान, स्कूल बनाना और हॉस्पिटल बनाना, ये सारे काम केजरीवाल सरकार ने बीते साढ़े चार साल में नहीं किए, बल्कि ये सभी शीला दीक्षित के शासनकाल में हुए.
'साढ़े चार साल में नहीं बने एक भी फलाईओवर'
राव तुलाराम फ्लाईओवर के उद्घाटन के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने बीते साढ़े 4 साल में दिल्ली में 23 फ्लाईओवर बनवाए हैं. इसे लेकर दिल्ली कांग्रेस के एक कार्यकर्ता तेजपाल सिंह ने आरटीआई डाली थी.
इसके बारे में बताते हुए लिलोठिया ने कहा कि पीडब्ल्यूडी की तरफ से मिले आरटीआई जवाब में कहा गया है कि बीते साढ़े चार साल में दिल्ली में एक भी नए फ्लाईओवर नहीं बने हैं.