ETV Bharat / state

अनऑथराइज्ड कॉलोनी: कांग्रेस बोली- शीला दीक्षित के कामों का श्रेय ले रहे केजरीवाल - delhi news

अनऑथराइज्ड कॉलोनी की रजिस्ट्री के दिल्ली सरकार के बयान के बाद ईटीवी भारत ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया से बातचीत की और उनकी राय जाने की कोशिश की.

unauthorized colony etv bharat
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 11:26 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की थी कि दिल्ली की 1,797 कच्ची कॉलोनियों को रेगुलराइज कर दिया जाएगा. जिस पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया का कहना है कि सीएम केजरीवाल शीला दीक्षित के कामों का जबरन श्रेय ले रहे हैं.

राजेश लिलोठिया से खास बातचीत

मामले में लिलोठिया का कहना है कि यह केजरीवाल का दिमागी दिवालियापन है, जो यह भूल गए हैं कि इन कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का प्रयास किसका था.

'शीला ने की थी काम की शुरुआत'
उन्होंने कहा कि यह सब काम शीला दीक्षित ने उस समय शुरू किया था जब वे दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं. उन्होंने यह भी कहा कि शीला दीक्षित के उन्हीं कामों का नतीजा था कि दिल्ली वालों ने तीन-तीन बार उन्हें मौका दिया.

'हम दिल्ली मे मेट्रो लेकर आए'
लिलोठिया ने कहा कि दिल्ली वालों ने कभी सोचा भी नहीं था कि पूरी दिल्ली में यातायात इतना सिग्नल फ्री हो जाएगा. आप कहीं भी चले जाइए, जहां जाम लगता था वहां अब ट्रैफिक स्मूथ है.
हम जाम खत्म करने के लिए फ्लाईओवर लेकर आए, एलिवेटेड रोड लेकर आए, दिल्ली में मेट्रो लेकर आए और जो दिल्ली वाले कच्ची कॉलोनियों में रहते थे, उन को पक्का करने का काम, उनका विकास कार्य शीला दीक्षित ने मुख्यमंत्री रहते हुए शुरू किया.

कच्ची कॉलोनियों के विकास का श्रेय लेते हुए लिलोठिया ने कहा कि कच्ची कॉलोनी के अंदर लाइट पहुंचाना, पानी पहुंचाना, सड़क बनवान, स्कूल बनाना और हॉस्पिटल बनाना, ये सारे काम केजरीवाल सरकार ने बीते साढ़े चार साल में नहीं किए, बल्कि ये सभी शीला दीक्षित के शासनकाल में हुए.

'साढ़े चार साल में नहीं बने एक भी फलाईओवर'
राव तुलाराम फ्लाईओवर के उद्घाटन के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने बीते साढ़े 4 साल में दिल्ली में 23 फ्लाईओवर बनवाए हैं. इसे लेकर दिल्ली कांग्रेस के एक कार्यकर्ता तेजपाल सिंह ने आरटीआई डाली थी.

इसके बारे में बताते हुए लिलोठिया ने कहा कि पीडब्ल्यूडी की तरफ से मिले आरटीआई जवाब में कहा गया है कि बीते साढ़े चार साल में दिल्ली में एक भी नए फ्लाईओवर नहीं बने हैं.

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की थी कि दिल्ली की 1,797 कच्ची कॉलोनियों को रेगुलराइज कर दिया जाएगा. जिस पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया का कहना है कि सीएम केजरीवाल शीला दीक्षित के कामों का जबरन श्रेय ले रहे हैं.

राजेश लिलोठिया से खास बातचीत

मामले में लिलोठिया का कहना है कि यह केजरीवाल का दिमागी दिवालियापन है, जो यह भूल गए हैं कि इन कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का प्रयास किसका था.

'शीला ने की थी काम की शुरुआत'
उन्होंने कहा कि यह सब काम शीला दीक्षित ने उस समय शुरू किया था जब वे दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं. उन्होंने यह भी कहा कि शीला दीक्षित के उन्हीं कामों का नतीजा था कि दिल्ली वालों ने तीन-तीन बार उन्हें मौका दिया.

'हम दिल्ली मे मेट्रो लेकर आए'
लिलोठिया ने कहा कि दिल्ली वालों ने कभी सोचा भी नहीं था कि पूरी दिल्ली में यातायात इतना सिग्नल फ्री हो जाएगा. आप कहीं भी चले जाइए, जहां जाम लगता था वहां अब ट्रैफिक स्मूथ है.
हम जाम खत्म करने के लिए फ्लाईओवर लेकर आए, एलिवेटेड रोड लेकर आए, दिल्ली में मेट्रो लेकर आए और जो दिल्ली वाले कच्ची कॉलोनियों में रहते थे, उन को पक्का करने का काम, उनका विकास कार्य शीला दीक्षित ने मुख्यमंत्री रहते हुए शुरू किया.

कच्ची कॉलोनियों के विकास का श्रेय लेते हुए लिलोठिया ने कहा कि कच्ची कॉलोनी के अंदर लाइट पहुंचाना, पानी पहुंचाना, सड़क बनवान, स्कूल बनाना और हॉस्पिटल बनाना, ये सारे काम केजरीवाल सरकार ने बीते साढ़े चार साल में नहीं किए, बल्कि ये सभी शीला दीक्षित के शासनकाल में हुए.

'साढ़े चार साल में नहीं बने एक भी फलाईओवर'
राव तुलाराम फ्लाईओवर के उद्घाटन के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने बीते साढ़े 4 साल में दिल्ली में 23 फ्लाईओवर बनवाए हैं. इसे लेकर दिल्ली कांग्रेस के एक कार्यकर्ता तेजपाल सिंह ने आरटीआई डाली थी.

इसके बारे में बताते हुए लिलोठिया ने कहा कि पीडब्ल्यूडी की तरफ से मिले आरटीआई जवाब में कहा गया है कि बीते साढ़े चार साल में दिल्ली में एक भी नए फ्लाईओवर नहीं बने हैं.

Intro:दिल्ली सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान यह घोषणा की थी कि अनऑथराइज्ड कॉलोनियों को ऑथोराइज़्ड करने को लेकर उन्होंने जो केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, उसपर केंद्र सरकार ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है और जल्दी कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को उनके घरों का मालिकाना हक मिल जाएगा. इस पर कांग्रेस का क्या कहना है इसे लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया से बातचीत की.


Body:नई दिल्ली: इसे लेकर सवाल करने पर लिलोठिया का कहना था कि यह केजरीवाल का दिमागी दिवालियापन है, जो यह भूल गए हैं कि इन कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का प्रयास किसका था, विजन किसका था. यह सब काम शीला दीक्षित ने उस समय शुरू किया था जब वे दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं. उन्होंने यह भी कहा कि शीला दीक्षित के उन्हीं कामों का नतीजा था कि दिल्ली वालों ने तीन-तीन बार उन्हें मौका दिया.

लिलोठिया ने कहा कि दिल्ली वालों ने कभी सोचा भी नहीं था कि पूरी दिल्ली में यातायात इतना सिग्नल फ्री हो जाएगा. आप कहीं भी चले जाइए, जहां जाम लगते थे वहां अब ट्रैफिक स्मूथ है. हम जाम खत्म करने के लिए फ्लाईओवर लेकर आए, एलिवेटेड रोड लेकर आए, दिल्ली में मेट्रो लेकर आए और जो दिल्ली वाले कच्ची कॉलोनियों में रहते थे, उन को पक्का करने का काम, उनका विकास कार्य शीला दीक्षित ने मुख्यमंत्री रहते हुए शुरू किया.

कच्ची कॉलोनियों के विकास का श्रेय लेते हुए लिलोठिया ने अभी कहा कि कच्ची कॉलोनी के अंदर लाइट पहुंचाना, पानी पहुंचाना, सड़क डालना, स्कूल बनाना, हॉस्पिटल बनाना, ये सारे काम केजरीवाल सरकार ने बीते साढ़े चार साल में नहीं किए, बल्कि ये सभी शीला दीक्षित के शासनकाल में हुए.

गौरतलब है कि राव तुलाराम फ्लाईओवर के उद्घाटन के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने बीते साढ़े 4 साल में दिल्ली में 23 फ्लाईओवर बनवाए हैं. इसे लेकर दिल्ली कांग्रेस के एक कार्यकर्ता तेजपाल सिंह ने आरटीआई डाली थी. इसके बारे में बताते हुए लिलोठिया ने कहा कि पीडब्ल्यूडी की तरफ से मिले आरटीआई जवाब में कहा गया है कि बीते साढ़े चार साल में दिल्ली में एक भी नए फ्लाईओवर नहीं बने हैं.


Conclusion:कुल मिलाकर कांग्रेस अनऑथराइज्ड कॉलोनियों को ऑथोराइज़्ड करने के केजरीवाल के दावों को कांग्रेस के कामों का श्रेय लेना बता रही है. लिलोठिया ने तो इसपर जवाब के क्रम में यहां तक कहा कि केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.