नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सिटी एसपी ज़ोन के चेयरमैन मोहम्मद सादिक़ ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि चेयरमैन का पदभार संभालने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर मीटिंग की है. उन्होंने कहा कि 1 अगस्त को ईद उल अज़हा है और उसके बाद रक्षा बंधन है. जिसको लेकर सभी अधिकारियों से सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है.
चैयरमैन मोहम्मद सादिक ने कहा कि वो नहीं चाहते कि ईद उल अज़हा के बाद जब रक्षा बंधन के लिए लोग बाहर आएं तो उन्हें किसी तरह की गंदगी का सामना करना पड़े. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी के बाद वो थैली में वेस्टेज उठाकर बाहर गली में रख दें. निगम के सफाई कर्मी उसे उठा कर ले जाएंगे. साथ ही कहा कि उनके जोन में 13 वार्ड हैं. पार्षद का नंबर ही कंट्रोल रूम नंबर समझे. जहां कहीं परेशानी हो पार्षद को फोन करें. जिसके बाद हर मुमकिन मदद की जाएगी.