नई दिल्ली : ऑटो में सवार होकर झपटमारी करने वाले एक गैंग का दरियागंज पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार किए हैं. इनकी पहचान मोबिन और जावेद के रूप में की गई है. इनके पास से झपटा गया मोबाइल एवं वारदात में इस्तेमाल ऑटो बरामद कर लिया गया है. यह पहले भी कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं.
डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, 26 जनवरी को सलमान मलिक कुछ सामान लेने के लिए अपने दो दोस्तों के साथ दरियागंज इलाके में जा रहा था. वह जब प्रिंस पान वाला के पास पहुंचा तो एक ऑटो उनके पास रुका. उसमें से एक युवक नीचे उतरकर आया और पास में आकर उसने सलमान का मोबाइल झपट लिया. उसके बाद वह ऑटो में बैठकर फरार होने लगा. पीड़ित ने उसका पीछा किया और ऑटो को पकड़ लिया. एक युवक ऑटो चला रहा था जबकि दूसरा पीछे बैठा था. उन्होंने सलमान की पिटाई करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- बुराड़ी में फिरौती के लिए पार्टी में दोस्त काे बुलाया फिर कर दी हत्या
सलमान ने ऑटो का हैंडल हिला दिया जिसकी वजह से ऑटो रुक गया. झगड़ा होता देख पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां से एक आरोपी को पकड़ लिया गया जबकि दूसरा वहां से फरार होने में कामयाब रहा. आरोपी की पहचान सीलमपुर निवासी मोबिन के रूप में की गई. उसके पास से झपटा गया मोबाइल भी बरामद हो गया. मौके से ऑटो को भी जप्त कर लिया गया. इस बाबत 27 जनवरी को लूट का मामला दरियागंज थाने में दर्ज किया गया था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए दरियागंज एसएचओ हरजिंदर कौर की देखरेख में एसआई महावीर ने छानबीन शुरू की. अदालत में पेश कर उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया. उससे मिले महत्वपूर्ण सुराग की मदद से आरोपी जावेद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद पुलिस के समक्ष कबूल की है. मोबिन के खिलाफ पहले भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं जावेद के खिलाफ एक मामला थाने में दर्ज है. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह रात में घूमते हैं और यात्रियों से लूटपाट करते हैं.